Faridabad News: फरीदाबाद में एक घंटे के अंदर दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake: आज गुरुवार के दिन सुबह के समय दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 1 घंटे के अंदर दो-दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि कोई जानमाल की खबर सामने नहीं आई है.
Faridabad Earthquake: देश की राजधानी से सटे फरीदाबाद में आज यानी की 25 जुलाई को भुकंप के एक नहीं बल्कि दो-दो झटके महसूस किए गए. भूकंप के यह झटके तकरीबन 11 बजे के आस-पास महसूस किए गए. वहीं इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.4 दर्ज की गई. फिलहाल खबर लिखी जाने तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
भूकंप का केंद्र रहा फरीदाबाद
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के मुताबिक दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया. वहीं भूकंप का क्रेंद जमीन के 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. फरीदाबाद से पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. महाराष्ट्र में भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई. यहां भी किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.