Crime news in hindi : नोएडा के थाना सेक्टर-49 में सोमवार रात पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि रात के समय पुलिस की टीम सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी. इसकी पहचान नदीम के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान नदीम ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिन पहले गोल्फ सिटी के पास से एक व्यक्ति के फोन को धोखे से ले लिया था और उसके एटीएम से पैसे भी निकाले थे.


सलारपुर से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त 
पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल भी नदीम ने सलारपुर से कुछ दिन पहले चोरी की गई थी। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है.