Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा पुलिस ने खोया एक और जवान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2121320

Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा पुलिस ने खोया एक और जवान

Farmer Protest in Delhi: किसान आंदोलन के बीच पुलिसकर्मियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा के टोहाना बॉर्डर पर SI की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.

Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा पुलिस ने खोया एक और जवान

Farmer Protest in Delhi: किसान आंदोलन के बीच पुलिसकर्मियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज टोहाना बॉर्डर पर तैनात एसआई विजय कुमार की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विजय कुमार की मौत पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत दुखद है. हरियाणा पुलिस दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है. किसान आंदोलन के दौरान ये हरियाणा पुलिस के तीसरे जवान की मौत है. 

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर के बिगड़ते हालातों के बीच अंबाला पुलिस का बड़ा बयान, जताई इस बात की चिंता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की ड्यूटी किसान आंदोलन के दौरान टोहाना बॉर्डर पर लगाई गई थी. वे 40 वर्ष के थे और वर्तमान में हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो नूंह चौकी में कार्यरत थे. वे हमेशा अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते थे और अपने सहकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य किए. सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का अंतिम संस्कार रोहतक में किया गया, वहीं उनकी अचानक मौत से हरियाणा पुलिस में शोक का माहौल है.

इससे पहले भी हरियाणा पुलिस के दो जवानों की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. 16 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल को अचानक तबियत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद 20 फरवरी को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान ईएसआई कौशल कुमार की भी अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. आज हरियाणा पुलिस ने अपना एक और जवान खो दिया. अब तक इस आंदोलन में 3 पुलिसकर्मियों और 2 किसानों की मौत हो चुकी है. 

Input- Vijay Rana