Farmer News: राजधानी दिल्ली में कूच करने के लिए किसी भी हद तक प्रदर्शन कर सकते हैं: किसान
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कल एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें आज के दिन को ब्लैक डे घोषित किया गया था. प्रदर्शनकारी किसान अपने-अपने इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि हरियाणा के जींद में किसान आंदोलन में एक किसान की दर्दनाक मौत हो चुकी है.
Farmer News: संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कल एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें आज के दिन को ब्लैक डे घोषित किया गया था. प्रदर्शनकारी किसान अपने-अपने इलाकों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि हरियाणा के जींद में किसान आंदोलन में एक किसान की दर्दनाक मौत हो चुकी है. इसी के चलते पूरे भारत में आज के दिन को ब्लैक डे घोषित किया गया है. फिर भी दिल्ली पुलिस की तरफ से तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाजे से फोर्सज तैनात है. परंतु दिल्ली के पल्ला दहिसरा बॉर्डर पर कोई मेडिकेटिंग या सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान तैनात नहीं है.
हालांकि आपातकालीन स्थिति में से निपटने के लिए यहां बॉर्डर सील करने के तमाम समानों को रखा हुआ हैं. पुलिस की तरफ से लोहे के बैरिकेड के साथ-साथ सीमेंट स्लैब लोहे की कटीली तारे व अन्य उपकरण मौजूद हैं. यदि किसान हरियाणा से दिल्ली कूच करते हैं तो दिल्ली का सिंघु बॉर्डर और उसके अलावा कई बड़े बॉर्डर्स सील है. परंतु ऐसी स्थिति में यदि किसान दिल्ली में एंट्री छोटे-छोटे बॉर्डर से भी करते हैं तो वहां भी किसानों को रोकने के लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं.
फिलहाल हरियाणा से दिल्ली में दाखिल होने वाले छोटे वह हल्के भारी वाहनों के लिए पल्ला का दहिसरा बॉर्डर खोला गया है, जिससे हरियाणा से आने वाले लोगों को दिल्ली में एंट्री मिल पा रही है. यह भी कह सकते हैं कि सिंघु बॉर्डर के अलावा यह दहिसरा बॉर्डर एक विकल्प रास्ता दिल्ली में रोजगार करने वाले लोगों के लिए खोला गया है, लेकिन इस बीच भी दहिसरा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग जरूर की जा रही है.
फिलहाल आपको बता दें प्रदर्शनकारी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं. दिल्ली कूच का प्लान आज किसानों का नहीं है, लेकिन इरादा दिल्ली कूच करने को लेकर ही किसान अपने घर से निकले हैं. यदि किसानों की बात नहीं मानी जाती तो किस राजधानी दिल्ली में कूच करने के लिए किसी भी हद तक प्रदर्शन कर सकते हैं.
इनपुट: नसीम अहमद