ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 पुलिस और गो तस्कर के बीच में मुठभेड़ हो गई.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 पुलिस और गो तस्कर के बीच में मुठभेड़ हो गई. इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, यह तस्कर गो तस्करी के मामले में फरार चल रहा था, फिलहाल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बीटा 2 थाना क्षेत्र में अभी कुछ दिन पहले ही गौ रक्षकों के द्वारा पी3 गोल चक्कर पर एक ट्रक को पकड़ा गया था. इस दौरान उस ट्रक से 23 गोवंश मिले थे, जिनमें से 13 गोवंश की मौत हो चुकी थी. ट्रक को छोड़कर तस्कर मौके से फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में उसी दिन शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनको जेल भेज दिया, लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Delhi News: खिड़कियों से घुसा बंदरों का झुंड और फिर FCI का गोदाम बन गया उनकी क्रबगाह
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आज वह तस्कर ग्रेटर नोएडा में आया हुआ है. इसी दौरान पी3 गोल चक्कर के पास मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखा, जिसे बीटा 2 पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और उसने पुलिस और फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई. आरोपी की पहचान आलम के रूप में हुई है जो कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले का रहने वाला है. बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कर कारतूस बरामद हुए हैं.
दरसअल, यह तस्कर गांव और शहरों में निराश्रित घूम रहे गोवंशों को निशाना बनाते थे और उनको डंपर या ट्रक में भरकर हरियाणा ले जाया करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
INPUT: BHUPESH PRATAP