Jind News: किसान शुभकरण मौत मामले में चंडीगढ भवन में किसानों की बैठक, गवाहों पर दबाव बनाने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2210132

Jind News: किसान शुभकरण मौत मामले में चंडीगढ भवन में किसानों की बैठक, गवाहों पर दबाव बनाने का आरोप

Haryana News: भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने 15 सदसीय कमेटी के साथ नरवाना के हरियल रेस्ट हाउस में 3 सदस्यीय जांच कमेटी से 1 घंटे तक बातचीत की.

 

Jind News: किसान शुभकरण मौत मामले में चंडीगढ भवन में किसानों की बैठक,  गवाहों पर दबाव बनाने का आरोप

Jind News: पंजाब के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले की जांच के लिए गठित 3 सदस्य कमेटी नरवाना के हरियल रैस्ट हाऊस में पहुंची. इस कमेटी में हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट की पूर्व जस्टिस जयश्री ठाकुर, हरियाणा के एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लो व पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बन ने हरियाणा पंजाब के दाता सिंह वाला बॉर्डर के दोनों तरफ की जगह का मुआयना किया. तीनों सदस्यों ने अधिकारियों व किसानों से 3 घंटे तक वार्तालाप की. 

भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने 15 सदसीय कमेटी के साथ नरवाना के हरियल रेस्ट हाउस में 3 सदस्यीय जांच कमेटी से 1 घंटे तक बातचीत की. उन्होंने हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट की रिटार्यड जज जय श्रीठाकुर के सामने हरियाणा पुलिस पर गवाहों पर गिरफ्तारी का दबाव डालने का आरोप लगाया है. सुनवाई हरियाणा में न होकर पंजाब व चंडीगढ़ में की जाए, जिस पर जांच कमेटी ने किसानों की बात मानते हुए अगली सुनवाई 6 मई को चंडीगढ़ के किसान भवन बुलाई है. 

गौरतलब है कि फरवरी में हुए किसान आंदोलन के दौरान जींद जिले के दाता सिंहवाला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच सीधा टकराव हुआ था, जिसमें पुलिस को वाटर कैनन तथा रबर बुलेट आदि चलानी पड़ी थी. इसी दौरान 21 फरवरी को पंजाब के शुभकरण की मौत हो गई थी, जिसके शव का पोस्टमॉर्टम पटियाला के अस्पताल में करवाया गया था. इस मामले में 7 दिन बाद पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. किसान संगठनों ने आरोप लगाया था कि शुभकरण सिंह की मौत हरियाणा पुलिस की गोली लगने से हुई है. पुलिस ने इससे मना किया था, लेकिन संगरूर के डीसी ने कहा था कि शुभकरण सिंह की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. बाद में जांच के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें- चुनावी समर में 50 लाख लोगों को घर पहुंचाएगी ट्रेन, रेलवे देगी ये खास सुविधाएं

आंदोलन के दौरान जींद में विशेष रूप से तैनात किए गए नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया भी नरवाना पहुंची. उनके अलावा जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी सुमित कुमार तथा दूसरे संबंधित अधिकारी भी जांच के सिलसिले में मौके पर मौजूद रहे. भारतीय किसान यूनियन के पंजाब अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 6 मई को चंडीगढ के किसान भवन में गवाहों के साथ अगली बैठक की जाएगी. जज साहब दाता सिंह वाला गढ़ी बॉर्डर का निरक्षण भी करेंगे. किसान नेताओं ने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस गवाहों पर दबाव बना रही. गिरफ्तारी हो जाएगी इसलिए गवाह डर के कारण नरवाना के रेस्ट हाउस में नहीं आए. इसलिए वकील व हमने सुनवाई चंडीगढ़ में होने की मांग रखी थी. आज 15 मेंबर कमेटी जज साहब से मिली थी. उन्होंने 6 मई को 30 घायलों व मृतक शुभकरण के परिजनों को पेश भी किया जायेगा. 

Input- GULSHAN 

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।