Farmers Protest: फतेहाबाद में किसानों को पुलिस ने रोका तो डाला पक्का पड़ाव, सड़क पर शुरू किया लंगर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2116997

Farmers Protest: फतेहाबाद में किसानों को पुलिस ने रोका तो डाला पक्का पड़ाव, सड़क पर शुरू किया लंगर

Farmers Protest 2024: हरियाणा के फतेहाबाद दिल्ली कूच को तैयार किसानों को पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद उन्होंने वहीं पर डेरा डाल दिया है. किसानों ने वहीं पर लंगर की शुरुआत भी कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो यूनियन के अगले आदेशों का इंतजार कर रहे हैं.

Farmers Protest: फतेहाबाद में किसानों को पुलिस ने रोका तो डाला पक्का पड़ाव, सड़क पर शुरू किया लंगर

Farmers Protest Haryana: हरियाणा पंजाब समेत अन्य राज्यों के किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. इसी बीच हरियाणा के फतेहाबाद से निकले किसान बीते 6 दिनों से गांव अयाल्की के समीप पड़ाव ड़ाले बैठे हैं. ये किसान दिल्ली कूच के निकले थे, लेकिन रंगोई नाले पर बैरिकेडिंग कर किसानों को रोका गया था. इसके बाद किसानों ने वहीं पर पक्का पड़ाव डाल दिया. किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए वहीं पर लंगर भी डाल दिया है. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि उन्हें आगे के निर्देशों का इंतजार है.  किसानों ने वहीं शुरु किया लंगर, किसानों ने कहा यूनियन नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार, निर्देशों के बाद लेंगे अगला फैसला, तब तक बैठेंगे पक्के पड़ाव पर

फतेहाबाद के पास रूके हैं किसान
हरियाणा के फतेहाबाद से दिल्ली कूच के लिए 13 फरवरी को फतेहाबाद के गांवों से निकले किसान 6 दिनों से गांव अयाल्की के समीप पड़ाव ड़ाले बैठे हुए हैं. प्रशासन द्वारा गांव अयाल्की के समीप रंगोई नाले पर बैरिकेडिंग कर किसानों को आगे से बढ़ने से रोका हुआ है. वहीं, किसानों ने अगले निर्देशों के इंतजार में वहीं पक्का डेरा डाल लिया है. किसानों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के बाद ही वे अगला कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi News: किसानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें, आंदोलन तेज करने का ऐलान

लंगर किया शुरू
वहीं, किसानों ने पड़ाव के पास ही लंगर भी शुरु कर दिया है और दिनभर रागिनी का कार्यक्रम चलता है. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के साथ पहले भी 3 दौर की वार्ता हो चुकी है. आज फिर से वार्ता है. उन्हें आशा है कि आज की वार्ता सिरे चढ़ेगी और उनकी मांगों को पूरा दिया जाएगा. अगर उनकी मांगें पूरी हो जाती हैं तो वो अपने घरों को लौट जाएंगे या फिर संगठनों के नेताओं के निर्देशों का इंतजार करेंगे और यहीं पर बैठेंगे.

सरकार और किसानों के बीच चौथे दोर की बातचीत
बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को ही दिल्ली चलो का आव्हान किया था, जिसके बाद से दिल्ली की तमाम बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दिया गया है. दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर्स पर तमाम तरह के अवरोधों को लगाया गया है. ऐसे में किसान बॉर्डर पर ही अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. वहीं आज चंडीगढ़ में सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत चल रही है.

INPUT- AJAY Mehta

Trending news