Fatehabad News: बाढ़ को लेकर सुरजेवाला ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना, बोले- 2024 के चुनाव में नहीं आएगी एक भी सीट
Fatehabad News: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर बाढ़ को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इश बार के चुनाव में यो दोनों पार्टियां एक भी सीट नहीं जीतेंगी.
Fatehabad News: राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला फतेहाबाद के टोहाना में पहुंचे. इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बाढ़ प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ खट्टर सरकार निर्मित आपदा है. सुरजेवाला ने कहा यह प्रकोप केवल भगवान का दिया हुआ, नहीं बल्कि सीएम और डिप्टी सीएम का हरियाणा की जनता को लौटाया हुआ रिटर्न गिफ्ट है.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: अभय सिंह चौटाला ने कहा परिवर्तन यात्रा का दिख रहा असर, 2024 में बनेगी INLD की सरकार
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से मांग की कि बाढ़ प्रभावितों को तुरंत मुआवजा जारी करें. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण मौत का शिकार हुए व्यक्ति के परिवार को 20 लाख रुपये, 30 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से किसान को तुरंत मुआवजा जारी करें. सुरजेवाला ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की जीरो, जजपा की जीरो सीट आएंगी. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर सुरजेवाला बोले कि प्रतिस्पर्धा को आपसी मतभेद कहना अनुचित होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा स्वभाविक, बिना स्पर्धा वाले दल खत्म हो जाते हैं.
मणिपुर मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर मणिपुर का एक वीडियो वायरल होने के बाद देश को झकझोर दिया है. इस घटना के विरोध में आज महेंद्रगढ़ के अंबेडकर चौक पर महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. रोष पूर्वक महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. पिछले कई महीनों से मणिपुर में हो रही हिंसा व दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसको लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अंबेडकर चौक पर सरकार विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के ऊपर अत्याचार व दरिंदगी हो रही है, परंतु केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
Input: Ajay Mehta