BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धर्म विवादित टिप्पणी का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1200825

BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धर्म विवादित टिप्पणी का आरोप

बीते दिनों टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अपनी टिप्पणी से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत करने के आरोप लगा है, जिसकी बाद नूपुर शर्मा खिलाफ मुंबई के पाइधोनी पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 295ए (धार्मिक भावनाएं आहत करने), 153ए (दंगे भड़काने का प्रयास

BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, धर्म विवादित टिप्पणी का आरोप

नई दिल्लीः बीते दिनों टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अपनी टिप्पणी से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत करने के आरोप लगा है, जिसकी बाद नूपुर शर्मा खिलाफ मुंबई के पाइधोनी पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 295ए (धार्मिक भावनाएं आहत करने), 153ए (दंगे भड़काने का प्रयास करने) और 505बी (जनता में डर पैदा करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

खबरों की मानें तो भारतीय सुन्नी मुसलमानों के संगठन रजा अकादमी की शिकायत पर भाजपा नेत्री के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है. वहीं इस पूरा मामले में नूपुर शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि एक तथाकथित फैक्ट-चेकर द्वारा ज्ञानवापी मामले में टीवी डिबेट का संपादित वीडियो सर्कुलेट किए जाने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार दुष्कर्म और गला काटकर हत्या करने की धमकियां मिल रही हैं.

ये भी पढ़ेः Weekly Horoscope: नया सप्ताह क्या खास लेकर आ रहा है इन 12 राशि वालों के लिए! जानें, किसका खुलेगा किस्मत का दरवाजा

उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि कथित फैक्ट चेकर ने उनके खिलाफ ट्रोल को बढ़ावा देने के लिए उनका संपादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. नूपुर शर्मा 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. वह एबीवीपी उम्मीदवार के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

कौन हैं नूपुर शर्मा

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज, ब्रिटेन के लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाली नूपुर पेशे से वकील हैं. उन्होंने लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. नूपुर शर्मा दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य होने के साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. इसी के साथ वो भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रमुख चेहरा भी रह चुकीं हैं. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते नूपुर शर्मा को अक्सर टीवी चैनलों की डिबेट में देखा जाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news