'कमल' को लेकर सियासी घमासान, विज बोले- कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा होंगे
Advertisement

'कमल' को लेकर सियासी घमासान, विज बोले- कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा होंगे

अगले साल होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लोगों को राजनीतिक रंग देने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए कमल के फूल को लोगों का मुख्य आधार बनाया है जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा अपनी राजनीति को चमकाने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ती, जिसको लेकर अब हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. 

'कमल' को लेकर सियासी घमासान, विज बोले- कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा होंगे

चंडीगढ़ः हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जी-20 सम्मेलन के लोगों पर कमल के फूल पर आपत्ति जताने वाली कांग्रेस पर ट्वीट करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा हो जाएंगे, यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि जी-20 देश के लोगों में भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल को लगाने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है. कमल का अलौकिक फूल भारत की संस्कृति से जुड़ा है, भाजपा ने इसे अपना चुनाव चिन्ह बना लिया तो कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा हो जाएंगे. यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते ही रहेंगे.

गौरतलब है कि भारत को इस बार जी-20 शिखिर सम्मेलन की मेजबानी मिली है और इस सम्मेलन के लिए जो लोगों तैयार किया है उस पर कमल के पुष्प को लगाया गया है. गत दिनों कांग्रेस ने इसी कमल के फूल पर आपत्ति जताते हुए इसे भाजपा का चुनाव चिन्ह बताया था.

Trending news