नई दिल्ली: Gandhi Nagar  Mcd Election 2022 गाँधी नगर विधानसभा में BJP के अनिल कुमार बाजपाई विधायक है. गांधी नगर विधानसभा में MCD के तीन वार्ड आते हैं.  ये वार्ड गाँधी नगर, शास्त्री पार्क और आजाद नगर हैं. गांधीनगर का कोई भी वार्ड आरक्षित नहीं है, यहां सभी वार्ड सामान्य सीट हैं. गांधी नगर के वार्डों में नामी पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ आजाद उम्मीदवारों ने भी चुनावी जंग में जोर अजमाइश की थी. जहां गांधी नगर वार्ड-212 से बीजेपी की प्रिया कम्बोज, शास्त्री पार्क वार्ड-213 से कांग्रेस के समीर अहमद और आजाद नगर वार्ड-214 से बीजेपी की नीलम जीतू चौधरी जीती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांधी नगर  विधानसभा सीट ( Gandhi Nagar Delhi MCD Election 2022 Result )


पार्टी/ वार्ड गांधी नगर- 212 (म) शास्री पार्क - 213 (स) आजाद नगर- 214 (म)
AAP राखी शर्मा आदित्य चौधरी  मिन्नी राठौर
BJP प्रिया कम्बोज भारत भदोरिया नीलम जीतू चौधरी
Congress अंजना शर्मा समीर अहमद  वरयम कौर
 Independent  बलनीत कौर  हसीब उल हसन  -

ये भी पढ़ें- Ghonda Delhi MCD Chunav Result 2022 घोंडा के चार वार्ड में किस-किसको मिलेगी जीत?


 


गांधीनगर के वार्ड और उनके वर्तमान पार्षद
गाँधी नगर
- पहले इस वार्ड का नाम कांति नगर था. साल 2017 में बीजेपी की कंचन महेश्वरी ने जीत दर्ज की थी.
शास्त्री पार्क- सुरेंदर प्रकाश शर्मा, कांग्रेस (साल 2017 में जीत)
आजाद नगर- पहले इस वार्ड का नाम रघुवरपुरा था. साल 2017 में बीजेपी के श्याम संदर अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी.


गाँधी नगर विधानसभा सीट की कुल आबादी 197256 है जिसमें 20841 SC समुदाय की जनसंख्या है.
गांधीनगर विधानसभा के वार्डों की जनसंख्या
गाँधी नगर- कुल आबादी 62052 है, जिसमें 7127 SC समुदाय की जनसंख्या है.
शास्त्री पार्क- कुल आबादी 68530 है, जिसमें 6720 SC समुदाय की जनसंख्या है.
आजाद नगर- कुल आबादी 66674 है, जिसमें 6994 SC समुदाय की जनसंख्या है.


दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें


दिल्ली MCD Election 2022 की गाँधी नगर विधानसभा सीट के कुल तीन वार्डों में से दो वार्डों के नाम मे बदलाव किया गया है. परिसीमन के बाद में वार्ड 212 कांति नगर का नाम बदल कर गाँधी नगर कर दिया गया है. साथ ही 214 रघुवरपुरा का नाम बदल कर आजाद नगर किया गया है. दिल्ली निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 7 दिसंबर को होने वाला है. दिल्ली निकाय चुनाव 2022 में लगभग 50% मतदान हुआ है. 


अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें