Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के राजघाट पर महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Trending Photos
Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के राजघाट पर महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. एक्स पर एक पोस्ट कर प्रधान मंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जयंती पर नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा बने रहेंगे.
सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
दिल्ली की सीएम ने भी श्रद्धांजलि
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी 155वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे 'गांधी जयंती' के रूप में भी मनाया जाता है. वहीं इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस बीच दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने भी गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का 5 तारीख से खास कनेक्शन, सैनी ने कहा एक बार फिर 5 तारीख आ रही है नजदीक
नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. एक्स पर पोस्ट में करते हुए कि प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि , जिन्होंने देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गांधी जयंती हर साल मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती के रूप में मनाई जाती है. जिन्हें राष्ट्रपिता के रूप में भी जाना जाता है. पूरा देश इस दिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देता है और इसे राष्ट्रीय अवकाश के रूप में चिह्नित किया जाता है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!