Noida News: एक ही फ्लैट कई बार बेचने का खेल होगा खत्म! इस नियम से फ्रॉड नहीं कर पाएंगे बिल्डर्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2455759

Noida News: एक ही फ्लैट कई बार बेचने का खेल होगा खत्म! इस नियम से फ्रॉड नहीं कर पाएंगे बिल्डर्स

Noida News: नोएडा अथॉरिटी जल्द ही एक नया नियम लाने वाली है, जिससे फ्लैट बायर्स को मालिकाना हक जल्द मिलेगा और बिल्डर धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे. इस नियम के तहत फ्लैट की बुकिंग के साथ ही रजिस्ट्री अनिवार्य होगी. इससे राजस्व में वृद्धि होगी और बायर्स के हितों की सुरक्षा होगी.   

Noida News: एक ही फ्लैट कई बार बेचने का खेल होगा खत्म! इस नियम से फ्रॉड नहीं कर पाएंगे बिल्डर्स

Noida News: नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में जल्द ही नया नियम बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद बिल्डर बायर्स के साथ धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे और उन्हें फ्लैट की बुकिंग करने के साथ-साथ उसकी रजिस्ट्री भी करवानी होगी. इसके चलते सरकार को राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा.

एक ही फ्लैट को कई लोगों से बेचना
अक्सर देखा गया कि बिल्डर मुनाफा कमाने के लिए एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच देता है. वो अपना तो मुनाफा कमा लेता है, लेकिन इससे राजस्व की बड़ी हानि होती है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि क्योंकि नोएडा में त्री पक्षीय रजिस्ट्री होती है.  यहां जितनी बार भी फ्लैट बिकेगा प्राधिकरण को ट्रांसफर चार्ज देना होगा, जिसे तकनीकी रूप से ट्रांसफर ऑफ मेमोरेंडम कहते हैं. बिल्डर अब ये चालाकी नहीं कर सकेगा. नए नियम के तहत बिल्डर को एग्रीमेंट टू सेल करने के साथ ही बायर्स की रजिस्ट्री करानी होगी, जिससे बायर्स को मालिकाना हक मिलेगा.

कई मामले हैं दर्ज
ऐसा करने से बायर्स का पूरा रिकॉर्ड प्राधिकरण में अपडेट हो जाएगा. इससे बिल्डर किसी दूसरे को फ्लैट नहीं बेच सकेगा. यदि ऐसा करता है तो बायर्स को प्राधिकरण से टीएम कराना होगा और चार्ज देना होगा. दूसरा बायर्स को समय से फ्लैट मिलेगा. अब तक ये व्यवस्था लागू नहीं थी, ऐसे में बिल्डर धोखे से एक ही फ्लैट को कई बार बेचकर मुनाफा कमाता था. साथ ही बायर्स के साथ भी धोखाधड़ी होती थी. ऐसे कई मामले RERA और नोएडा के थानों में दर्ज है, जिसमें बिल्डर ने बायर्स से धोखाधड़ी करके एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचा और सभी से टीएम के नाम पर पैसे लिए.

कराना होगा रजिस्टर
नए नियम के तहत कोई बायर्स बिल्डर से फ्लैट खरीदने जाता है. बुकिंग के समय 10 प्रतिशत राशि देकर बिल्डर उसके पक्ष में एग्रीमेंट टू सेल एक्सक्यूट करेगा. साथ ही इस प्रॉपर्टी की वैल्यू के अनुसार स्टॉप ड्यूटी देते हुए इसे रजिस्टर कराना होगा. निर्माण पूरा होने के बाद पजेशन देते समय 100 रुपए के स्टांप पेपर पर पजेशन डीड रजिस्टर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का 5 तारीख से खास कनेक्शन, सैनी ने कहा एक बार फिर 5 तारीख आ रही है नजदीक

रजिस्ट्री नहीं होना सबसे बड़ी समस्या
नोएडा में सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्री नहीं होना है. यहां बिल्डरों ने प्राधिकरण का पैसा जमा नहीं किया, जिसके एवज में प्राधिकरण ने रजिस्ट्री रोक दी है. अमिताभ कांतसिफारिश के बाद बिल्डर से 25 प्रतिशत राशि लेकर रजिस्ट्री की जा रही है. नए नियम के तहत ऐसा कुछ नहीं होगा. जैसे ही बायर्स फ्लैट की राशि 10 प्रतिशत देकर बुकिंग कराएगा, उसी समय बिल्डर बायर्स के पक्ष में एग्रीमेंट टू सेल करते हुए कुल वैल्यू की स्टांप ड्यूटी देते हुए रजिस्ट्री कराएगा. एक बार रजिस्ट्री होने से बायर्स को मालिकाना हक मिलेगा. साथ ही ये डर खत्म हो जाएगा कि उसका फ्लैट कही और नहीं बिका है. साथ ही प्राधिकरण या सरकार को राजस्व मिलेगा. वहीं, बिल्डर की ओर से की जाने वाली हेराफेरी भी खत्म होगी.

जल्द किया जाएगा अप्रूवल
इससे संबंधित एक पत्र नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की ओर से भेजा गया है. यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर इसे अपने यहां लागू कर दिया है. वहीं, नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक भी जल्द होने जा रही है. इस प्रस्ताव को बोर्ड में लाया जाएगा. वहां से अप्रूवल मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news