Ganesh Chaturthi 2022: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव की शुरुआत होती है, हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व माना जाता है, इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन भक्त अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना करेंगे और 10 दिन बाद 9 सितंबर को अनंत चतुदर्शी के दिन बप्पा की बिदाई होगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए गणेश चतुर्थी की डेट और शुभ मुहूर्त से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश चतुर्थी 
तारीख- 31 अगस्त 2022
चतुर्थी तिथि- 30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट से 31 अगस्त दोपहर 3 बजकर 23 मिनट तक 
रवि योग- 31 अगस्त सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 1 सितंबर को 12 बजकर 12 मिनट तक
पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक


स्थापना का मुहूर्त
लाभ, अमृत – सुबह 6 बजे से 9 बजे तक
शुभ चौघड़िया – सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक
चर और लाभ – दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
शुभ और अमृत – शाम 7 बजकर 30 मिनट से रात 10 बजकर 30 मिट तक 


Myth Vs Fact: बिल्ली के रास्ता काटने पर क्यों रुकते हैं लोग, क्या साइंस से जुड़ी है ये कहावत


 


गणेश चतुर्थी का महत्व
किसी भी पूजन की शुरुआत भगवान गणेश के पूजन से की जाती है, गणपति की अराधना से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं और बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं. गणेश चतुर्थी का दिन बप्पा के पूजन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस दिन लोग धूम-धाम के साथ बप्पा को घर लाकर उनकी स्थापना करते हैं. ऐसा कहा जाता है जो भी भक्त इन 10 दिनों में सच्चे मन से भगवान गणेश की अराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.