Gangster Tillu Tajpuriya Murder: टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे. इस बीच डीजी तिहाड़ ने असिस्टेंट सुप्रीटेंटेड समेत जेल के कुल 9 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. और 3 वार्डन के खिलाफ इंक्वॉयरी के आदेश जारी किए है.
Trending Photos
Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बीते दिनों प्रिंस तेवतिया और टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे. इस बीच तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में डीजी तिहाड़ ने असिस्टेंट सुप्रीटेंटेड समेत जेल के कुल 9 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में 7 असिस्टेंट सुप्रीटेंटेड सस्पेंड और 3 वार्डन के खिलाफ इंक्वॉयरी के आदेश जारी किए है.
जानें, क्या था पूरा मामला
एशिया के सबसे बड़े और सुरक्षित जेल में बंद कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान की हत्या 2 मई, 2023 को कर दी गई थी. इस पूरी वारदात को जेल में बंद 4 कैदियों ने अंजाम दिया था. यह सभी हमलावर गोगी गैंग के बताए जा रहे हैं, दरअसल टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप था. इन चारों आरोपियों ने लोहे की ग्रिल से टिल्लू के पेट में घोंप दिया. इसके बाद टिल्लू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने टिल्लू को मृत घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Gangster Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार, गोगी गैंग ने की कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
जेल में कहा से आते है हथियार
मगर सबसे बड़ा सवाल तो इस वक्त यहीं है कि जेल में कैदियों के पास हथियार आते कहा से हैं, लेकिन टिल्लू की हत्या की जांच में ये सामने आया है कि टिल्लू की हत्या में कैदियों ने एग्जॉस्ट फैन की पंखड़ियों से चाकू बनाया था और उसी हथियार से टिल्लू को मौत के घाट उतारा था.
ये भी पढ़ेंः Tihar Jail: गैंगवार रोकने के लिए जेल प्रशासन लेगा PWD की मदद, चाकू बनाने के लिए कैदी कर रहे इन चीजों का इस्तेमाल
15 दिन पहले तिहाड़ी में शिफ्ट हुआ था टिल्लू
आपको बता दें कि 15 दिन पहले ही टिल्लू ताजपुरिया को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया था और इसके बाद ही आरोपियों ने गोगी की हत्या का बदला लेने की साजिश रची. इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने बेडशीट की मदद से ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के बीच में बनी सिक्योरिटी ग्रिल को तोड़ा और नीचे कूदकर टिल्लू पर हमला कर दिया. चारों आरोपियों ने टिल्लू पर 90 से ज्यादा वार किए. जेल में इस वक्त 2350 कैदी बंद हैं और इन कैदियों पर 60 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और 975 सीसीटीवी कैमरे हैं. इन चारों आरोपियों ने इतनी कड़ी सुरक्षा में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.