गैस लीक केस : झज्जर की कत्था फैक्ट्री अगले आदेश तक सील, बिजली लाइन भी काटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1170383

गैस लीक केस : झज्जर की कत्था फैक्ट्री अगले आदेश तक सील, बिजली लाइन भी काटी

फैक्ट्री मालिक ने 1 सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन अगले ही दिन एक बार फिर से फैक्ट्री में गैस रिसाव की सूचना मिली. फैक्ट्री मालिक का कहना था कि उसने मशीन नहीं चलाई है, जबकि शहर के लोगों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक ने अगले ही दिन हिदायत होने के बावजूद भी मशीनें चलाईं, 

गैस लीक केस : झज्जर की कत्था फैक्ट्री अगले आदेश तक सील, बिजली लाइन भी काटी

संजीत खन्ना/ झज्जर :  शहर के रिहायशी इलाके में स्थित कत्था फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव के चलते पूरे शहर में दहशत का माहौल फैल गया था. गैस लीक की चपेट में आने के बाद कुछ स्थानीय लोगों की तबियत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद लोगों ने फैक्ट्री को हटाने की मांग शुरू कर दी. जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पाया था.

ये भी पढ़ें : आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से मारपीट, पंजाब पुलिस पर केस दर्ज

अगले दिन फैक्ट्री को शिफ्ट कराने के लिए एक पंचायत की गई, जिसमें फैक्ट्री मालिक ने 1 सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन अगले ही दिन एक बार फिर से फैक्ट्री में गैस रिसाव की सूचना मिली.

हालांकि फैक्ट्री मालिक का कहना था कि उसने मशीन नहीं चलाई है, जबकि शहर के लोगों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक ने अगले ही दिन हिदायत होने के बावजूद भी मशीनें चलाईं, जिसकी वजह से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता गया.

सूचना के बाद जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी राहुल देव, सिटी थाना प्रभारी कर्मवीर दहिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर छिड़काव कराया. साथ ही एक्सपर्ट की टीम बुलाकर फैक्ट्री को अगले आदेश तक सील कर दिया गया.

WATCH LIVE TV 

डीसी शक्ति सिंह के आदेश के अनुसार एसडीम रविंद्र सिंह की अगुवाई में देर रात करीब 1:00 बजे फैक्ट्री को ताला लगा दिया गया और फैक्ट्री मालिक को हिदायत दी कि अगर किसी तरह की छेड़खानी की गई तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के आदेश के अनुसार फिलहाल  फैक्ट्री को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. साथ ही बिजली भी काट दी गई है.

 

Trending news