Ghaziabad Crime News: रिश्ते के जीजा ने तुड़वाई युवती की शादी फिर रखने लगा अपने साथ, एक दिन पुलिस घर आकर बोली...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2264710

Ghaziabad Crime News: रिश्ते के जीजा ने तुड़वाई युवती की शादी फिर रखने लगा अपने साथ, एक दिन पुलिस घर आकर बोली...

Ghaziabad Crime News: परिजनों ने आरोप लगाया कि गुड्डू जो जगतपुरी का रहने वाला था. पिछले 5-6 साल से राखी को अपने साथ जबरदस्ती डरा धमकाकर रख रखा था. राखी नौकरी किया करती थी और पैसों के लालच में गुड्डू उसे अपने साथ रखा करता था.

Ghaziabad Crime News: रिश्ते के जीजा ने तुड़वाई युवती की शादी फिर रखने लगा अपने साथ, एक दिन पुलिस घर आकर बोली...

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला अपने रिश्ते के जीजा के साथ लिविंग में रह रही थी. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दाखिल की है.

ये भी पढ़ें: Delhi में खत्म हुआ मतदान, जानें किस सीट सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम हुई वोटिंग

रिश्ते के जीजा संग रह रही थी राखी
दरअसल पतला निवासी कृष्णपाल सिंह की 27 वर्ष की बेटी राखी पिछले काफी समय से रिश्ते के जीजा के साथ रह रही थी.  अब संदिग्ध परिस्थितियों में राखी का शव उसके रिश्ते के जीजा के यहां मिला, जहां वह जीजा के साथ रह रही थी.

ये भी पढ़ें: देर रात बेबी केयर सेंटर में लगी आग 7 बच्चों की मौत सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार

परिजननों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि गुड्डू जो जगतपुरी का रहने वाला था. पिछले 5-6 साल से राखी को अपने साथ जबरदस्ती डरा धमकाकर रख रखा था. राखी नौकरी किया करती थी और पैसों के लालच में गुड्डू उसे अपने साथ रखा करता था. कई बार उसे प्रताड़ित कर उसके घर वापस भेज दिया करता था पर बाद में बातचीत करके उसे वापस बुला लिया करता था गुड्डू पहले से शादीशुदा है और राखी की भी पहले दो शादियां हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक राखी की पहली शादी हुसैनपुर गांव में हुई थी जो गुड्डू के चलते ज्यादा दिन नहीं चल पाई. राखी फिर गुड्डू के साथ रहने लगी. कल अचानक पुलिस ने सूचना दी उनकी बेटी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है, जिसके बाद वह थाने में आकर आरोपी जीजा पर हत्या की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं.

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।