Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में नाबालिग बच्चे के अपहरण के मामले का चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामदकर, बच्चे के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाली बच्चे की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मां ने खुद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही नाबालिग बच्चे के अपहरण की झूठी साजिश को रचा था ताकि झूठे मुकदमे अपने पूर्व प्रेमी और उसके वकील को फंसाया जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 वर्षीय बच्चे की अपरहण की साजिश
दरअसल, गिरफ्तार महिला दीपिका द्वारा गाजियाबाद के विजय नगर थाने में अपने 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी और अज्ञात लोगों पर बच्चे के अपहरण का शक जताते हुए अपहरण का मुकद्दमा दर्ज कराया था. आरोपी महिला बच्चे के अपहरण के मामले में अपने पूर्व प्रेमी आशु और उसके वकील आकाश को फंसाना चाहती थी. उसने करीब तीन वर्ष पूर्व अपने प्रेमी आशु के खिलाफ रेप और मारपीट का मुकद्दमा दर्ज कराया था, जिसमें आशु के वकील लोकेश ने मुकदमे की पैरवी की थी और मामला खत्म करवा दिया था. जिसके बाद से आरोपी महिला दीपिका उन दोनों से बदला लेना चाहती थी और आशु और उसके वकील आकाश को फंसाने के लिए अपने 7 वर्षीय कक्षा 3 के छात्र के अपहरण की साजिश रच डाली.


छानबीन ममें कुछ और आया सामने
पुलिस द्वारा जब बच्चे के अपहरण के मामले में जांच की गई तो कुछ और ही मामला प्रकाश में आया, जिसमें पुलिस को यह पता चला कि आरोपी महिला दीपिका ने अपने 7 वर्षीय बच्चे को अपने दूसरे प्रेमी नीरज के साथ खुद ही हापुड़ अपनी रिश्तेदारी में कुछ दिन रहने के लिए भेज दिया था. और उसको समझा दिया कि कुछ दिन बाद वो बच्चे को नशे की हालत में किसी पुलिस चौकी के पास छोड़ देगा और साथ ही बच्चे को समझा देगा कि जब पुलिस उसके अपहरण करने वालो के बारे में पूछे तो पुलिस को यह बताए कि एक सफेद कार द्वारा अपहरण किया गया और बच्चे को आशु शर्मा और उसके वकील लोकेश चोपड़ा का नाम पुलिस को बताने को कहा गया.


ये भी पढ़ें: Delhi News: AAP का BJP पर वार, प्रियंका कक्कड़ बोलीं- दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली


दोनों पर पहले से मुकदमा दर्ज
मगर पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना के दिन बच्चा स्कूल से किसी अन्य महिला के साथ लौटा था और उस महिला के साथ बच्चे को भेजने के लिए स्कूल को खुद महिला दीपिका ने ही कहा था, जब पुलिस ने बच्चे को लाने वाली महिला से बात की तो पता चला कि महिला दीपिका का मित्र नीरज उस बच्चे को लेकर गया है, जिसके बाद पुलिस नीरज की तलाश में जुट गई. नीरज की गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया. इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नीरज पर बुलंदशहर में चोरी के 2 मुकदमें और महिला अभियुक्ता पर थाना विजय नगर में 1 मुकदमा दर्ज है. दोनों द्वारा बच्चे के अपहरण की झूठी साजिश रची गई थी और विजय नगर थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया गया था, जिसका खुलासा किया गया है. और महिला दीपिका और उसके प्रेमी नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है.


INPUT- Piyush Gaur