गाजियाबाद के लोनी में बड़ा हादसा हुआ है. लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर इंड्रस्ट्रियल एरिया के पास एक दो मंजिला मकान अचानक जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया. हादसे के दौरान मकान में मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए. मकान गिरने के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई.
Trending Photos
Ghaziabad House Collapsed: गाजियाबाद के लोनी में बड़ा हादसा हुआ है. लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर इंड्रस्ट्रियल एरिया के पास एक दो मंजिला मकान अचानक जोरदार आवाज के साथ नीचे गिर गया. हादसे के दौरान मकान में मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए. मकान गिरने के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मलबे से 7 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया है. घायलों में 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि जमींदोज हो चुके मकान के बाद घटना की सूचना पर तंग गलियों से रेस्क्यू वाहनों को आने में देरी हुई. रेस्क्यू ऑपरेशन यहां चलाया जा रहा है, मौके पर जेसीबी मशीन और टैक्टर की मदद से मलबे को हटाया गया और यहां मलबे के नीचे दब चुके 7 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिन्हे अस्पताल भेजा गया है. अन्य और लोगों के दबे होने की आशंका में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. घायलों में 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
वहीं पुलिस के अनुसार एक मकान के गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया गया. मौके से सात लोगों का रेस्क्यू किया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. मकान में विस्फोट की बात सामने आई थी. जिसका कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर सिलेंडर विस्फोट या अन्य तथ्य सामने आ रहे हैं, जिनकी जांच के बाद पुष्टि की जाएगी.
हालांकि पुलिस अपने ऊपर उठ रहे सवालों से बचने के लिए जांच की बात कहती हुई नजर आ रही है. घटनास्थल पर पड़े हुए स्काई शॉट में काम आने वाली रील और पटाखों के अवशेष साफ तौर पर रहते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां पर आतिशबाजी बनाने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा था. बड़ा सवाल यही है कि किस तरह से रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा था.
Input: Piyush Gaur