Namo Bharat Train: आज PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमो भारत ट्रेन के सेकंड फेस का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जनरल वीके सिंह मुरादनगर नमो भारत स्टेशन पहुंच गए हैं.
Trending Photos
Namo Bharat Train: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो भारत ट्रेन का सेकंड फेस बनकर तैयार हो गया है, जिसका आज PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. 8 मार्च से दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेन आम लोगों के लिए चलने लगेगी. इसके शुरू होने से दुहाई डिपो से मोदीनगर तक 34 किलोमीटर का सफर महज 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. मुरादनगर रैपिड रेल सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन के सेकंड फेज का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जनरल वीके सिंह मुरादनगर नमो भारत स्टेशन पहुंच गए हैं.
नमो भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 'आज हमारे पास लगभग 906 किमी का परिचालन मेट्रो नेटवर्क है. लगभग 940 किमी लाइनें कार्यान्वयन के अधीन हैं. आपको यह जानकर गर्व महसूस होगा कि जब शेष 940 किमी लाइनों का काम पूरा हो जाएगा, तो हम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो प्रणाली बन जाएंगे. '
#WATCH Muradnagar, Ghaziabad (UP ): Speaking at the inauguration of the Delhi-Meerut RRTS section from Duhai to Modinagar North, Union Minister Hardeep Singh Puri says, "... The RRTS work you have started and the quality of its product is world-class... Today we have an… pic.twitter.com/Ua920MyPH1
— ANI (@ANI) March 6, 2024
ये भी पढ़ें- HSSC Recruitment: हरियाणा की 41 हजार भर्तियों पर आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, आर्थिक सामाजिक अंकों पर फंसा पेंच
पहले फेस में नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद से दुहाई डिपो खंड का शिलान्यास किया गया था. 17 किलोमीटर लंबा में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ 3 स्टेशन शामिल हैं. वहीं आज दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत के दूसरे फेज का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद नमो भारत ट्रेन में 34 किलोमीटर का सफर महज 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. वहीं साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल 8 स्टेशन होंगे.
आज नमो भारत ट्रेन के सेकंड फेज दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का उद्घाटन होने के बाद 8 मार्च से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने दुहाई से मोदीनगर नार्थ के बीच लगने वाले किराए की जानकारी भी जारी कर दी है.साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने के लिए यात्रियों को 90 रुपये चुकाने पड़ेंगे, वहीं प्रीमियम क्लास का किराया 180 रुपये तय किया गया है. वहीं साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर का सफर करने के लिए स्टैंडर्ड क्लास का किराया 50 रुपये और प्रीमियम क्लास का किराया 100 रुपये निर्धारित किया गया था.