Ghaziabad News: गाजियाबाद में न्यू ईयर ईव पर 192 ओयो होटल और लॉज किए गए सील
Ghaziabad News: गाजियाबाद के शहर इलाके में ओयो होटल और लॉज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 390 होटल को चेक किया गया, जिनमें से 192 होटल को सील किया है. दरअसल, यह होटल बिना किसी लाइसेंस और परमिशन के चलाए जा रहे थे.
Ghaziabad News: कुछ ही समय के बाद नए साल का आगाज हो जाएगा. नए साल से पहले गाजियाबाद पुलिस ने ओयो होटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देहात और ट्रांस हिंडन समेत गाजियाबाद के शहर इलाके में ओयो होटल और लॉज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 390 होटल को चेक किया गया, जिनमें से 192 होटल को सील किया है. दरअसल, यह होटल बिना किसी लाइसेंस और परमिशन के चलाए जा रहे थे. सराय एक्ट के तहत किसी भी होटल या लॉज को चलाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है.
पुलिस ने अभियान चलाते हुए पूरे गाजियाबाद में ऐसे होटल और लॉज के खिलाफ चेकिंग की. पुलिस ने जांच अभियान में 122 होटल और लॉज चेक किए गए, जिनमें से 56 होटल और लॉज अवैध पाए गए. इन सभी को सील किया गया. वहीं ट्रांसहिंडन जुर्म में 160 होटल और लॉज चेक किए गए, जिनमें से 82 अवैध रूप से संचालित होते हुए पाए गए. जिनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसी तरह देहात क्षेत्र में भी 108 होटल चेक किए गए, जिनमें से 54 अवैध रूप से संचालित पाए गए. इन सभी को सील कर दिया गया है.
नए साल की पूर्व संध्या से एक दिन पहले पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई कहीं न कहीं उन लोगों के खिलाफ भी करवाई है जो नए साल में ऐसे होटल में अपनी पार्टी आयोजित करते हैं. फिर वहां पर हुड़दंग और कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो जाती है. इसके साथ में इस तरह संचालित कई होटलों में बड़ी घटनाएं भी सामने आई है, जिनको वर्कआउट करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.
Input: Piyush Gaur