Ghaziabad Nikay Chunav 2023: लोनी में बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डालने की खबर मिलने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया के बीच विवाद शुरू हो गया.
Trending Photos
Ghaziabad Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, इस बीच फर्जी मतदान को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया के बीच विवाद की खबर सामने आई है. दरअसल नंदकिशोर गुर्जर बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डालने की सूचना मिलने के बाद मतदान केंद्र पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को सूचना मिली थी कि लोनी इंटर कॉलेज में बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं, जिसके बाद वो मतदान केंद्र पर पहुंच गए. इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया के बीच विवाद शुरू हो गया. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में एक भी फर्जी वोट नहीं डालने देंगे, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी. घटना के बाद इंटर कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- नहा रही थी युवती और घर में घुस आए 'बिजली कर्मचारी', नाराज MLA नंदकिशोर बोले-हत्या कर दो
दूसरे चरण में आज यूपी के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है, इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं विधायक नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने विवादित बयान को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं, हाल ही में घरों में घुसकर बिजली कनेक्शन काटने और मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने की घटना से नाराज विधायक ने लोगों से कहा कि अगर कोई घर में घुस आए तो उसे जान से मार दो. इतने पर ही विधायक साहब नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यदि आप ऐसा न कर पाएं तो मुझे बताएं, घर में घुसने वालों की हत्या मैं करूंगा. पुलिस यदि मुकदमा दर्ज करती है तो मैं अपने ऊपर करवा लूंगा.
Input- Piyush Gaur