प्रदेश में जल्द शुरू होगा गिरदावरी का काम और किसानों को दिया जाएगा मुआवजा: जेपी दलाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2098753

प्रदेश में जल्द शुरू होगा गिरदावरी का काम और किसानों को दिया जाएगा मुआवजा: जेपी दलाल

हाल ही में ग्रुप सी के तहत की गई भर्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है और बड़े स्तर पर भर्तियां कर रही है. सरकार जल्द ही अन्य पदों पर भर्तियां करेगी और प्रदेश में आने वाले दिनों में 60,000 भर्तियां की जाएगी.

 

प्रदेश में जल्द शुरू होगा गिरदावरी का काम और किसानों को दिया जाएगा मुआवजा: जेपी दलाल

Haryana news: हरियाणा में हाल ही में कई जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश की वजह से फसलों का नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार की ओर से किसानों के लिए गिरदावरी और मुआवजे की घोषणा कर दी गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमें कई जगह से फसलों के खराब होने की सूचना मिली है. इसलिए सरकार जल्द किसानों को मुआवजा देने का काम शुरू करेगी. फसलों की गिरदावरी भी जल्द ही शुरू करवा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने देगी. इससे पहले भी सरकार ने किसानों को हजारों करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित किया है. जिन लोगों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया था उन्हें तो मुआवजा दिया ही गया है. बल्कि जिन किसानों ने फसलों का बीमा नहीं करवाया था उन्हें भी 15000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया है. हम किसानों से अपील करते हैं कि वह एक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य कराए और अपना ब्यौरा भी दर्ज करें. ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया या जा सके.

हाल ही में ग्रुप सी के तहत की गई भर्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है और बड़े स्तर पर भर्तियां कर रही है. सरकार जल्द ही अन्य पदों पर भर्तियां करेगी और प्रदेश में आने वाले दिनों में 60,000 भर्तियां की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Sports: जानें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

आगामी बजट सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए बेहद गंभीर है और किसानों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है. सरकार हर साल कृषि के बजट में इजाफा करती है और इस साल भी बजट में इजाफा किया जाएगा. गौशालाओं का बजट 40 करोड़ से बढ़कर 400 करोड़ कर दिया गया था. इसी तरह पशुपालन मछली पालन और बागवानी का भी बजट बढ़ाया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में महेंद्रगढ़ में पशु मेले का आयोजन किया जाएगा, जो बहुत बड़ा आयोजन होगा और इस मेले में लाखों किसान पहुंचेंगे. यह पशु मेला बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है. इसमें किसान अलग-अलग किस्मों के पशुओं को लेकर पहुंचेंगे. ताकि दूसरे किसान भी उसकी जानकारी ले सकें और प्रदेश में पशुपालन को और आगे बढ़ा जा सके. ताकि किसानों के लाभ को भी बढ़ाया जा सके.

Trending news