Trending GK Quiz: जनरल नॉलेज और जीके के सवालों की जरूरत आज के समय में हर जगह पर होती है. ऐसे में आज आपको बताना है कि क्या आपको पता है कि वो कौन-सा जीव है, जिसमें औरत नहीं बल्कि मर्द बच्चे को जन्म देता है.
Trending Photos
Trending Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की जानकारी होना हर किसी के लिए बेहद जरूरी होता है. यह कंपटिटिव एगजाम्स से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी में भी आपकी मदद करता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और कई अन्य विषय शामिल होते हैं. चाहे आप भारत में एसएससी (SSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking), आर्मी (Army) या फिर शिक्षक (Teacher) की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों, हर जगह आपको सामान्य ज्ञान के सवालों की जरूरत पड़ेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल रोचक हैं, बल्कि आपके ज्ञान में भी इजाफा करेंगे. चलिए फिर शुरू करते हैं.
सवाल 1: क्या आप बता सकते हैं कि साइकिल का आविष्कार सबसे पहले किस देश में हुआ था?
जवाब 1: दरअसल, साइकिल का आविष्कार सबसे पहले जर्मनी में हुआ था.
सवाल2: वह कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 2 :बता दें कि चीकू वह फल है जो एक ही दिन में पक जाता है.
सवाल 3: भारत के वह कौन से राष्ट्रपति हैं, जिन्हें बिना किसी विरोध के चुना गया था?
जवाब 3: नीलम संजीव रेड्डी वह इकलौते राष्ट्रपति हैं, जिन्हें बिना किसी विरोध के चुना गया था.
ये भी पढ़ें: Trending Quiz: क्या आपको पता है? ट्रेन की पटरियों के बीच क्यों बिछाया जाता है पत्थर?
सवाल 4: किस ब्लड ग्रुप का व्यक्ति हर तरह के ब्लड ग्रुप वाले इंसान से ब्लड ले सकता है?
जवाब 4: जिन व्यक्तियों का ब्लड ग्रुप AB+ होता है, वे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति से ब्लड ले सकते हैं।
सवाल 5: वो कौन-सा जीव है, जिसमें मादा नहीं बल्कि नर गर्भधारण करता है?
जवाब 5: इसका सही जवाब है सी हॉर्स (SeaHorse). यह वह जलीय जीव है जिसमें मादा नहीं, नर गर्भधारण करते हैं और बच्चे को जन्म देते हैं.
Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.