Quiz: क्या आपको पता है, अमेरिका के झंडे पर कितनी धारियां होती हैं?
Trending GK Quiz: हमें हमेशा नई चीजों को सीखते रहना चाहिए. इस दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं, जो हमारी नजरों के सामने से तो हमेशा गुजरती रहती हैं, लेकिन हम उनपर कोई खास ध्यान नहीं देते. ऐसे में आज आज के क्विज की कड़ी का सवाल है, क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के झंडे में कितनी धारियां होती हैं?
Trending Quiz: क्विज सवालों का जवाब देना किसे पसंद नहीं है? वो न केवल मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमें हमारे देश और दुनिया के बारे में जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है. चाहे वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हो या दोस्तों के बीच अनौपचारिक बातचीत, क्विज के सवाल हर जगह तैरते ही रहते हैं. भारत की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी नौकरियों में भी क्विज के सवालों को पूछा जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं क्विज के वो सवाल, जो न केवल हमारी नौकरियों में चाहे वो यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा हो एसएससी (SSC) हो या फिर बैंकिंग (Banking) में मदद करेंगे, बल्कि हमें काफी मजेदार भी लगेंगे.
पहला प्रश्न: किस विटामिन की कमी से मनुष्य में बांझपन होता है?
उत्तर: दरअसल, विटामिन-ई (Vitamin-E) की कमी से मनुष्यों में बांझपन हो सकता है.
दूसरा सवाल: क्या आप जानते हैं कि मच्छर किस ब्लड ग्रुप को पसंद करते हैं?
जवाब: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रिसर्च के हवाले से बताया गया है कि मच्छर O-पॉजिटिव (O Positive Blood) खून की ओर आकर्षित होते हैं.
ये भी पढ़ें: Quiz: वो कौन सा पक्षी है जो धरती का नहीं 'आसमान का पानी' पीता है?
तीसरा सवाल: क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं (Red Blood Cells) कहां बनती हैं?
उत्तर: सही उत्तर अस्थि मज्जा है यानी ( Bone Marrow) है. रेड बल्ड सेल्स हमारे शरीर के बोन मौरो में बनती हैं.
चौथा सवाल: क्या आप 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' की तारीख जानते हैं?
उत्तर: अगर नहीं! तो कोई बात न. दरअसल, 28 फरवरी को 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' (National Science Day) मनाया जाता है.
पांचवा सवाल: क्या आपको पता है कि अमेरिका के झंडे पर कितनी धारियां होती हैं?
उत्तर: इसका सही जवाब है 13. जी हां, अमेरिका के झंडे में 13 धारियां होती हैं. ये 13 धारियां 13 मूल उपनिवेशों और 50 तारे 50 राज्यों को प्रदर्शित करते हैं.
Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.