Trending GK Quiz: सामान्य ज्ञान के सवाल कई बार इतने रोचक होते हैं कि वे हमें हैरान कर देते हैं। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं. क्या आपको पता है कि कंप्यूटर का कौन-सा पार्ट पहले लकड़ी से बना होता था.
Trending Photos
Trending Quiz: सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और क्विज हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होते हैं, चाहे आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हों या स्कूल और कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रयास कर रहे हों. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न हमेशा आवश्यक होते हैं. भारत में हर नौकरी में जनरल नॉलेज और क्विज की जरूरत होती है. चाहे आप रेलवे, बैंकिंग, एसएससी या सेना की तैयारी कर रहे हों, ये प्रश्न हर जगह पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ विशेष रूप से चुने हुए जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं.
सवाल: क्या आपको पता है कि किस ग्रह पर हीरों की बारिश होती है?
जवाब: वैज्ञानिकों के अनुसार, यूरेनस और नेप्ट्यून के वायुमंडल में संघनित कार्बन है, जिसके कारण यहां हीरे की बारिश होती है.
सवाल: मच्छरों किस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं?
जवाब: मच्छर सबसे ज्यादा 'ओ' ब्लड ग्रुप वाले लोगों को काटते हैं.
सवाल: कंप्यूटर का वो कौन-सा हिस्सा है, जो शुरु-शुरू में लकड़ी से बना होता था?
जवाब: इसका सही जवाब है माउस. जी हां, आपने सही पढ़ा. माउस को शुरू-शुरू में लकड़ी से बनाया जाता था. तब इसको पॉइंटिंग डिवाइस भी कहा जाता था.
सवाल: कौन-सा जीव सोते वक्त भी अपनी आंखें खुली रखता है?
जवाब: इसका सही जवाब है शार्क. शार्क सोते वक्त भी अपनी आंखों को खुली रखता है. दरअसल, इनकी आंखों में पलकें नहीं होती हैं.
ये भी पढ़ें: Quiz: क्या आपको पता है, वो कौन-सा जगह है जहां हीरों की बारिश होती है?
सवाल: किस देश में जेल से भागने पर कैदी को सजा नहीं दी जाती है?
जवाब: इसका सही जवाब है जर्मनी. जी हां, आपने सही सुना. जर्मनी ऐसा देश है, जहां से भागने पर इंसान को कोई जेल नहीं होती.
Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.