Quiz: वो कौन-सा जीव है, जो अपने पैरों से स्वात चखता है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2346691

Quiz: वो कौन-सा जीव है, जो अपने पैरों से स्वात चखता है?

Trending GK Quiz: आज के समय में लगभग हर परीक्षा को पास करने के लिए क्विज के सवालों का जवाब देना पड़ता है. क्विज औ जनरल नॉलेज के सवालों से हर किसी को होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में बताइए कि वो कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?

Quiz: वो कौन-सा जीव है, जो अपने पैरों से स्वात चखता है?

Trending Quiz: आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की काफी आवश्यकता होती है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. ये सवाल महत्वपूर्ण भी हैं और मनोरंजक भी. तो चलिए फिर शुरू करते हैं. आप चाहें तो इनको नोट करके रख भी सकते हैं.

सवाल: कौन सा ऐसा जानवर है जो अपने शिकार को निगलने के बाद एक महीने तक कुछ नहीं खाता?
जवाब: एनाकोंडा.एनाकोंडा अपने शिकार को निगलने के बाद एक महीने तक बिना कुछ खाए भी रह सकता है. हालांकि ये शिकार का अकार क्या है, उसपर निर्भर करता है.

सवाल: कौन सा जानवर अपने खुद के शरीर के वजन के 50 गुना भार उठा सकता है?
उत्तर: चींटी. चींटियां अपने शरीर के वजन के 50 गुना तक भार उठा सकती हैं.

 ये भी पढ़ें: Quiz: क्या आपको पता है वो जगह, जहां सूरज पश्चिम से उगता है और पूर्व में डूबता है?

सवाल: कौन सा जीव अपने पैरों से स्वाद चखता है.
जवाब: इसका सही जवाब है तितलियां. ये अपने पैरों से स्वाद चखती हैं.

सवाल: इतिहास में सबसे छोटा युद्ध कहां हुआ था?
जवाब: इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 27 अगस्त 1896 को ब्रिटेन और जांजीबार के बीच हुआ था. ये सिर्फ 38 मिनट तक चला था.

सवाल: इंसान का कौन सा अंग कभी नहीं बढ़ता है?
उत्तर: इसका सही जवाब है आंख. इंसान की आंखें जन्म के समय जितनी होती हैं, उतनी ही बनी रहती हैं.

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Trending news