गुरुग्रामः नाइट क्लब में मिला नशीला पदार्थ, जांच के लिए भेजे गए 288 युवक-युवतियों ब्लड सैंपल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1548231

गुरुग्रामः नाइट क्लब में मिला नशीला पदार्थ, जांच के लिए भेजे गए 288 युवक-युवतियों ब्लड सैंपल

गुड़गांव पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए. जब शुक्रवार देर रात को मशहूर नाइट क्लब कांसा डांजा में रेव पार्टी चलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची ने घंटो चली रेड के बाद क्लब में एन्जॉय करने आए 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे.

गुरुग्रामः नाइट क्लब में मिला नशीला पदार्थ, जांच के लिए भेजे गए 288 युवक-युवतियों ब्लड सैंपल

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम उद्योग विहार इलाके में सबसे विवादस्पद कासा डेन्जा पब बार में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात 2 बजे रेड की और रेड के दौरान मौके से चरस,  गांजा, हेरोइन, कोकीन व अन्य नशीले पदार्थों को बरामद किया है और क्लब में मौजूद 288 युवक-युवतियों के ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए है.

गुड़गांव पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए. जब शुक्रवार देर रात को मशहूर नाइट क्लब कांसा डांजा में रेव पार्टी चलने की सूचना मिली. पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घंटो चली रेड के बाद पुलिस ने नाइट क्लब में एन्जॉय करने आए 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर हुई सनसनीखेज खबर के साथ सुबह, महिला व 2 बच्चों की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या

तो वहीं, जांच के दौरान पुलिस टीम को नाइट क्लब से कई प्रकार के नशीले पदार्थ मिले हैं. इसमें नशीली गोलियां तक शामिल हैं जिन्हें बैन किया हुआ है. उद्योग विहार थाना पुलिस ने फिलहाल मामले में केस दर्ज कर लिया है. एसीपी क्राइम की माने तो नाइट क्लब में आए युवक युवतियों पर इन नशीले पदार्थ के सेवन किए जाने का शक है जिसके कारण उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान जो भी रिपोर्ट आएगी. उसी के आधार पर इन युवक-युवतियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पिछले दिनों इसी नाइट क्लब में एन्जॉय करने आए युवक-युवतियों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था. युवती व उसके दोस्तों को कांसा डांजा क्लब के बाउंसरों द्वारा सड़क पर पीटे जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था.

उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही यह नाइट क्लब लगातार विवादों में रहा है. इसके बाद से पुलिस ने इस क्लब पर अपनी नजर पैनी कर दी थी, जिसके बाद शुक्रवार रात को नाइट क्लब में पार्टी होने की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों के साथ-साथ थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया था.