हरियाणा शहरी विकास की करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर हुआ झुग्गियों का कब्जा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1323953

हरियाणा शहरी विकास की करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर हुआ झुग्गियों का कब्जा

गुरुग्राम की हरियाणा शहरी विकास की करीब साढ़े चार एकड़ जमीन अवैध झुग्गियां बसी हुई है और उनसे बकायदा अवैध रूप से किराया भी वसूल किया जा रहा है. लेकिन इस संबंध में अभी तक अधिकारियों की आंखे बंद पड़ी हुई है.

हरियाणा शहरी विकास की करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर हुआ झुग्गियों का कब्जा

सौरभ भरद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम के सेक्टर -45 में स्थित रॉयल रेजीडेंसी के पास करीब साढ़े चार एकड़ जमीन हरियाणा शहरी विकास की पड़ी हुई है जिस पर 2010 में स्कूल और पार्क और पुजा स्थान बनाया जाना था. मगर वहां अवैध झुग्गियां बसी हुई है और उनसे बकायदा अवैध रूप से किराया भी वसूल किया जा रहा है लेकिन इस संबंध में अभी तक अधिकारियों की आंखे बंद पड़ी हुई है.

यहां चल रही अवैध गतिविधियों के चलते न केवल सरकार को बड़ा चूना लगाया जा रहा है बल्कि यहां रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से एक बड़ी समस्या उनके सामने आ खड़ी हुई है. जिसका समाधान बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है और यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

वहीं, ऐसी सभांवनाए भी जताई जा रही है कि वहां बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है और वहां अवैध रुप से वसूली भी की जा रहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि- इस जमीन के आसपास रॉयल रेजिडेंसी अपार्टमेंट के साथ-साथ कई अन्य सोसाइटी भी बसी हुई है लेकिन इस जमीन पर अवैध रूप से चल रही गतिविधियों के चलते यहां सुरक्षा के लिहाज से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः MLA कुलदीप वत्स को एक बार फिर मिली धमकी, 'हर महीने 1 लाख रुपये दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा'

उन्होंने कहा कि कई दफा सोसाइटी के अंदर चोरियों की वारदात को अंजाम दिया गया तो इसके साथ-साथ आसपास फैली गंदगी भी यहां के लोगों के लिए बीमारियों को न्यौता दे रही है, जिस वक्त यह अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा था. उस वक्त लोगों ने स्कूल, पार्क और धार्मिक स्थल के लिए आईडीसी का भी भुगतान किया था, लेकिन अभी तक जो वादे और दावे प्रशासन कि तरफ से लोगों से किए गए थे वह सुविधा प्रशासन अभी तक मुहैया नहीं करा पाया है. जब इस बारें में झुग्गियों में रहने वाले लोगों से बात की गई तो उनका विश्वास तौर पर कहना है कि वह यहां हम झुग्गियां का किराया भी देते हैं और यहीं नहीं इन झुग्गियों में लाइट, पानी की व्यवस्था भी की गई है जो कि पूरी तरह से अवैध है.

इन तमाम तस्वीरों के बीच भी प्रशासनिक अधिकारियों के आंखों के सामने पट्टी बंधी हुई है लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि लगातार अवैध निर्माण और अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने वाला डीटीपी डिपार्टमेंट यहां कब तक कोई कार्रवाई करता है.