Gurugram Metro News: HMRTC ने गुरुग्राम सेक्टर 56 से पंचगांव तक मेट्रो लाइन बिछाने का सोच रहा है. ये लाइन 36 किलोमीटर लंबी होगी. साथ ही यहां 28 स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
Trending Photos
Delhi News: हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्टेशन (HMRTC) ने गुरुग्राम में एक और मेट्रो लाइन बिछाने का सोच रहा है. इस और मेट्रो ने अपने प्रयास भी तेज कर दिए हैं. HMRTC बोर्ड ने चंडीगढ में बैठक की, जिसमें गुरुग्राम सेक्टर 56 से पंचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन की DPR को इस महीने के आखिरी तक पूरा करने की बात कही गई. यह लाइन 36 किलोमीटर लंबी है इतना ही नहीं इस पर 28 स्टेशन भी बनाए जाएंगे. साथ ही इस मेट्रो लाइन को रैपिड मेट्रो से जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है. इस मेट्रो लाइन के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही शहर जाम से मुक्त हो जाएगा. वहीं इस परियोजना को 31 अगस्त तक पूरा का लक्ष्य रखा गया है. इस रुट पर यात्रियों की संख्या, एम्पलाॉयमेट हब, आवासीय क्षेत्र और यातायात पैटर्न सहित अलग-अलग कारकों का अध्ययन अभी किया जा रहा है.
गुरुग्राम से फरीदाबद के लिए मेट्रो चलाने की योजना
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) गुड़गांव और फरीदाबाद के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी की योजना पर विचार कर रहा है. यह योजना सेक्टर 56-पंचगांव मेट्रो लिंक के अतिरिक्त होगी. दोनों शहरों के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए अध्ययन किया जा रहा है. इसके अलावा, नई दिल्ली से एम्स और झज्जर जिले में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना के लिए राइडरशिप असेसमेंट कराने का निर्णय भी लिया गया है. यह कार्य राइट्स लिमिटेड को सौंपा गया है, और इस रूट की अंतिम राइडरशिप मूल्यांकन रिपोर्ट 30 सितंबर तक आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- 8 अगस्त को दिल्ली के इन 18 इलाकों में नहीं आएगा पानी, कहीं आपकी कॉलोनी भी तो नहीं?
HMRTC के चेयरमैन ने कही बड़ी बात
HMRTC के चेयरमैन का कहना है कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाई जा रही है. राइट्स लिमिटेड ने तकनीकी-व्यवहार्यता अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट दे दी है. वहीं इसकी अंतिम रिपोर्ट सितंबर तक मिल जाने की उम्मीद है