2011 वर्ल्ड कप के असल हीरो का है आज बर्थडे, एक छोर से संभाले रखा था मोर्चा, दिलाई थी जीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1394355

2011 वर्ल्ड कप के असल हीरो का है आज बर्थडे, एक छोर से संभाले रखा था मोर्चा, दिलाई थी जीत

Happy Birth day Gautam Gambhir: आज भारत के शानदार क्रिकेटर का जन्मदिन है. यह वहीं क्रिकेटर है जिसने भारत को दोनों वर्ल्ड कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2011 वर्ल्ड कप के असल हीरो का है आज बर्थडे, एक छोर से संभाले रखा था मोर्चा, दिलाई थी जीत

Gautam Gambhir: आज भारत के स्टार प्लेयर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जन्मदिन है. गौतम गंभीर वो नाम है, जिसने दोनों वर्ल्ड कप चाहे वो 2007 का पहला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2007) हो या 2011 का वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2011). उन्होंने दोनों में भारत को ट्रॉफी दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई है. गौतम गंभीर को क्रिकेट जगत में बड़े मैचों का खिलाड़ी माना गया. गौतम गंभीर टॉप स्कोरर होकर भी न तो जीत का श्रेय ले पाए और न ही प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड. इतने अच्छे प्रदर्शन बाद भी इनका क्रिकेट करियर का अंत निराश जनक ही रहा. टीम में वापसी का इंतजार करते हुए, गंभीर IPL की टीम से भी बाहर हो गए. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. आज वो पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं.

2007 की वो शानदार पारी
गौतम गंभीर आज यानी 14 अक्टूबर को 41 साल के हो गए हैं. भारत जब भी इनकी कप्तानी में खेला तो टीम को जीत ही मिली. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को भी गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार खिताब जिताया. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 23 अक्टूबर को यानी रविवार को होने जा रहा है. अब ऐसे में गंभीर को वो शानदार पारी याद आना तो बनता ही हैं, जब टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों में 75 रन बनाए थे. इस मैच में कोई भी भारतीय खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान 152 रन पर ही सिमट गई थी. 

ये भी पढ़ें: करवाचौथ पर सजना के लिए सजकर अंजलि अरोड़ा और उर्फी जावेद ने किया डांस, साड़ी में लगाए जमकर ठुमके

वहीं 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान भी गंभीर ने यादगार पारी खेली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंका ने 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे. वहीं इस मैच में वीरेंद्र सहवाग सहवाग जीरो तो सचिन तेंदुलकर सिर्फ 18 रन ही बनाकर ही आउट हो गई थे. इसके बाद गंभीर में 97 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूती दी थी. 

वहीं IPL में भी गंभीर ने अपना खूब जलवा बिखेरा. अपनी कप्तानी में गंभीर ने केकेआर (KKR) को दो बार खिताब दिलाया. इसके बाद से केकेआर कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी. 

गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर की शुरूआत 1999 में हुई थे. इस दौरान गंभीर ने 56 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 में 932 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 9 और वनडे में 11 शतक लगाए. गंभीर ने फर्स्ट क्लास में 15 हजार और लिस्ट ए क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए. गंबीर पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट में लगातार 11 पारियों में 50 से अधिक रन बनाए. गंभीर ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद 2019 में गौतम गंभीर ने राजनीति में कदम रखा और पहली ही बार में पूर्वी दिल्ली से सांसद बन गए.

Trending news