Noida News: नए साल का जश्न हो और जाम न छलके ऐसा नहीं हो सकता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पब, बार और रेस्तरां जश्न के साथ लोगों को नशे में मदहोश करने की तैयारी में जुट गए हैं. शहर के मॉल, बार, रेस्टोरेंट और क्लबों को सजाने के साथ जश्न मनाने के लिए लुभावने ऑफर दे रहे हैं. इस बीच पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है कि यदि कोई बार, रेस्टोरेंट और क्लब है मानकों से ज्यादा शराब परोसेगा उसी पर भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा पुलिस के चलाए जा रहे ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान में शराब पीकर गाडी चलाता पाया जाएगा, उसका चालान भी होगा और गाड़ी सीज की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब-बार में एंट्री फीस 50 से 70 फीसदी तक बढ़ी
नव वर्ष 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नए साल को लेकर बाजार में जश्न का जोश और उमंग दिखने लगा है. वहीं शहर की मॉल में छोटे बड़े 50 से अधिक पब, क्लब, बार और रेस्टोरेंट लोगों को मदहोश करने की तैयारी में जुड़ गए हैं और लोगों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं. 31 दिसंबर व एक जनवरी के लिए पब-बार में एंट्री फीस 50 से 70 फीसदी तक बढ़ा दी गई है. बावजूद इसके लगभग हर बड़े पब व बार में एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


30 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री का अनुमान


नोएडा सेक्टर-18, गार्डन गैलेरिया, जीआईपी, डीएलएफ समेत शहर के अन्य बाजारों में मौजूद पब और बार में एडवांस बुकिंग हो रही है. जिसमें बुकिंग चल रही है वहां कपल एंट्री के 20 से 25 हजार रुपये तक चार्ज किए जा रहे हैं. आबकारी विभाग के अनुसार 40 आयोजकों ने एक दिन का शराब परोसने का लाइसेंस लिया है. अभी इनकी संख्या बढ़ सकती है. आबकारी विभाग के आकलन के अनुसार नए साल पर 30 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री होने का अनुमान है. 


शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का गाड़ी होगी सीज और कटेगा चालान 
दूसरी तरफ पुलिस विभाग नए वर्ष पर होने वाले जश्न में कोई विघ्न न पड़ जाए इसके लिए मुस्तैद है. डीसीपी समेत अधिकारी फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इस बार शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई करने का मन बनाया है. पब-बार और रेस्टोरेंट के साथ मीटिंग कर उन्हें हिदायत दी गई है कि जितनी सीटे हैं उतनी बुकिंग करें, ज्यादा मात्रा में शराब न पिलाए. जो ज्यादा मात्रा में शराब पिलाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. ड्रिंक एंड ड्राइव का भी अभियान चलाया जा रहा है जो शराब पीकर गाड़ी चलाएगा इस गाड़ी भी सीज की जाएगी. उसका चालान भी किया जाएगा. डीसीपी का कहना है कि सबसे ज्यादा विवाद के मामले गार्डन गैलरिया मॉल में होते हैं. इनके इनके साथ मीटिंग की गई है. 


Input: Vijay Kumar