Haryana News: हरियाणा-केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर को HC से नोटिस जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2163023

Haryana News: हरियाणा-केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर को HC से नोटिस जारी

हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल गठन को लेकर हाईकोर्ट में दी गई चुनौती का मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. इसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी किया. इसको लेकर अगली सुनवाई अप्रैल में होगी.

Haryana News: हरियाणा-केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर को HC से नोटिस जारी

Haryana News: हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल गठन को लेकर हाईकोर्ट में दी गई चुनौती का मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. इसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी किया. इसको लेकर अगली सुनवाई अप्रैल में होगी. बता दें कि हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल गठन को लेकर याचिका दायर की गई थी. 

याचिका पर हुई सुनवाई की जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता वकील जगमोहन भट्टी ने मामले की जानकारी दी. जगमोहन भट्टी ने कहा कि 90 विधायकों के हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधायक के पद से इस्तीफा देने से पहले ही शपथ दिलाई गई, जो कि संवैधानिक नहीं है.

ये भी पढ़ें: Loksabha Election: 4 जून को लिखा जाएगा इतिहास,अशोक तंवर का दावा- 400 पार होगा आंकड़ा

भट्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ 5 मंत्रियों ने जो शपथ ली है, वह भी संवैधानिक नहीं है. इसके साथ ही 1 साल से कम समय में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में बचे है. ऐसे में उपचुनाव भी नहीं किया जा सकता. भट्टी ने कहा इसको लेकर वो कल कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करेंगे, जिसमें मांग करेंगे कि इस मंत्रिमंडल गठन में पैसा खराब ना हो. वहीं इस मामले की सनवाई अब अप्रैल महीने में होगी.

Input: Vijay Rana 

Trending news