Haryana Cabinet Expansion: सीएम नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें मंत्रियों ने पदभार संभालने की शपथ लेकर ली.
Trending Photos
Haryana Cabinet Expansion News: बीजेपी का जजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मनोहर लाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने पांच मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इसी कड़ी में आज हरियाणा सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. सीएम नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें मंत्रियों ने पदभार संभालने की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जिनमें एक को कैबिनेट मंत्री और बाकियों को स्वतंत्र प्रभार सौंपा.
Kamal Gupta: हिसार से बीजेपी विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने शपथ ली. एक बार फिर से हरियाणा से मंत्री बनाए गए. इन्होंने संस्कृत में शपथ ली.
Seema Trikha: बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली. वह मुख्य संसदीय सचिव रह चुकी हैं.
Mahipal Dhandha: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महिपाल ढांडा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए. पानीपत ग्रामीण से विधायक हैं.
Aseem Goyal: अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल राज्यमंत्री की शपथ ली. राष्ट्रीय नेताओं के करीबी माने जाने वाले असीम 2014, 2019 में अंबाला सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नायब की 'नायाब कैबिनेट', कमल गुप्ता ने ली संस्कृत में मंत्री पद की शपथ
Abhay Singh Yadav: महेंद्रगढ़ जिले से नांगल चौधरी सीट से विधायक अभय सिंह यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए. वे वरिष्ठ IAS अधिकारी भी रह चुके हैं. अभय सिंह ने 2014 और 2019 में चुनाव जीता था. 2020, 2021 के लिए उन्हें हरियाणा विधानसभा में सर्वश्रेठ विधायक भी चुना था.
Subhash Sudha: थानेसर से विधायक सुभाष सुधा राज्य मंत्री बनें. 1995 में इनेलो से नगर परिषद के अध्यक्ष बने और 2002 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसी के बाद 2009 में सुभाष सुधा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ थानेसर विधानसभा सीट से नीर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2010 में वे फिर कांग्रेस में शामिल हुए और 2014 में फिर कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए.
Bishamber Valmiki: बवानीखेड़ा से विधायक बिशंभर वाल्मीकिराज्य मंत्री की शपथ ली.
Sanjay Singh: सोहना विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए. 2019 में जेजेपी के रोहतास को हराकर विधायक बने.