हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने बीच के युवा साथी भव्य बिश्नोई को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं, ताकि वे क्षेत्र की समस्याएं अपने युवा साथी के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकें.
Trending Photos
रोहतक/ हिसार : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल को कुरीतिपूर्ण शासनकाल करार दिया. उन्होंने कहा है कि हमने हुड्डा के 10 साल के शासनकाल की कुरीतियों को दूर किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा ने तो 10 साल तक हरियाणा प्रदेश में कुरीतिपूर्ण शासन किया था. मौजूदा सरकार ने 8 साल में उन कुरीतियों को दूर किया है और सबसे बड़ी चोट भ्रष्टाचार पर की गई है. सीएम ने कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध करना है. चाहे वह काम कितना ही अच्छा क्यों न हो, इसलिए उनके विरोध का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
आदमपुर चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा और जेजेपी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं और आज से वे भी चुनाव प्रचार में शिरकत कर युवाओं के साथ विचार साझा करेंगे, ताकि पता चल सके कि युवाओं की क्या जरूरत है और उसे किस तरह से पूरा किया जा सकता है. इसके बाद हरियाणा के युवाओं से वर्चुअल संवाद में उन्होंने 8 साल के कार्यकाल और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार, जातिवाद व अपराध पर चोट करके स्वच्छ प्रशासन दिया है. हमारा प्रयास है कि इस तरह की बुराइयां फिर से न पनपें और जनता को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें.
ट्रिपल सी पर रोक लगाकर सुशासन कायम किया
शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम के तहत आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने ट्रिपल सी (कास्ट, करप्शन व क्राइम) पर रोक लगाकर सुशासन कायम किया है. इसी के परिणामस्वरूप प्रदेश का हर वर्ग हमारी सरकार की नीतियों से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर केंद्रित योजनाएं बना रही है. प्रदेश की जनता हमारे कार्यों से खुश है.
सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं का भविष्य उज्जवल है. चाहे शिक्षा की बात हो, कौशल विकास या खेल, हर क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. युवा वर्ग को रोजगार देने के लिए सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाते हुए बिना पर्ची-खर्ची का सिस्टम शुरू किया गया है. सरकार के प्रयासों से हरियाणा में सैकड़ों उद्योग लगे हैं, जिससे साढ़े 13 लाख युवाओं को उन उद्योगों में रोजगार मिला है, जबकि 90 हजार को सरकारी नौकरियां मिली हैं. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब परिवारों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि जरूरतमंदों को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. हर माह पांच से छह हजार पात्रों की पेंशन पीपीपी के माध्यम से स्वत: बन रही है और अब तक कुल 49 हजार लोगों की बन चुकी है. इसके अलावा सरकार ने विभिन्न विभागों की 450 सेवाओं को ऑनलाइन किया है. जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों या चंडीगढ़ तक आना-जाना नहीं पड़ता.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसान हित में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 13 फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की है. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जो फसलें एसएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी और किसान को घाटा लगेगा तो उसकी भरपाई भावांतर के माध्यम से की जाएगी। सरकार ने युवाओं व खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर गांव में स्टेडियम या व्यायामशालाएं बनवाई हैं, वहां पर कोच उपलब्ध करवाए हैं, ताकि हमारे युवा खिलाड़ी आगे बढ़ सके.उन्होंने आदमपुर क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने बीच के युवा साथी भव्य बिश्नोई को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं, ताकि वे क्षेत्र की समस्याएं अपने युवा साथी के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकें.
धनखड़ ने किया कुलदीप के निर्णय का स्वागत
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ स्वयं आदमपुर के गांवों में पहुंचे. उन्होंने कई गांवों में जनसभाएं करके गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में वोटों की अपील की और कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लेकर बहुत अच्छा कार्य किया है. वास्तव में कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज में सवार होना या बैठे रहना कोई नहीं चाहेगा. उन्होंने आदमपुर की जनता से आह्वान किया कि वे भव्य को विजयी बनाएं और विकास के साथ जुड़ें.