Haryana News: सोनीपत में सनसनी, CM के OSD के भाई पर जानलेवा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2390911

Haryana News: सोनीपत में सनसनी, CM के OSD के भाई पर जानलेवा हमला

Sonipat News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के OSD पर कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला लूट के इरादे से किया गया था.

Haryana News: सोनीपत में सनसनी, CM के OSD के भाई पर जानलेवा हमला

Sonipat News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र चोटीवाला के भाई जयदेव पर अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से हमला कर दिया, जिसके कारण सोनीपत में सनसनी फैल गई है. जयदेव पर अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ कई वार किए. हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जयदेव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला 
सोनीपत में अपराध की घटनाओं पर पुलिस का नियंत्रण कमजोर नजर आ रहा है. लूटपाट और चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ रही है. कल देर रात सोनीपत के खेवड़ा बहालगढ़ रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हरियाणा स्टोर चलाने वाले जयदेव पर बैग लूटने के मकसद से हमला किया. हमलावरों ने जयदेव पर चाकुओं से कई वार किए, लेकिन जयदेव ने अपना बैग नहीं छोड़ा और बहादुरी से हमलावरों का सामना किया. इस हमले में जयदेव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला का BJP पर वार, 10 साल के शासन में घोटाले पर घोटाले

पुलिस ने घटना की 
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार के अनुसार, जयदेव ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट करने के लिए हमला किया. जयदेव का करियाणा स्टोर खेवड़ा बहालगढ़ रोड पर स्थित है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

Input- Hemang Barua

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।