Haryana News: रणदीप सुरजेवाला का BJP पर वार, 10 साल के शासन में घोटाले पर घोटाले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2390858

Haryana News: रणदीप सुरजेवाला का BJP पर वार, 10 साल के शासन में घोटाले पर घोटाले

Randeep Surjewala: हरियाणा के कैथल में राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजपी को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि भाजपा ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में केवल घोटाले ही कर रही है. 

Haryana News: रणदीप सुरजेवाला का BJP पर वार, 10 साल के शासन में घोटाले पर घोटाले

Kaithal News: कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि व्यक्ति केवल अपनी इच्छा व्यक्त कर सकता है. लेकिन कांग्रेस एक अनुशासन का पालन करने वाला परिवार है. केंद्रीय चुनाव समिति जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी शामिल हैं. वहीं अंतिम निर्णय करेंगे कि उनकी उम्मीदवारी स्वीकार की जाएगी या नहीं. जो भी फैसला होगा उसे वे पूरी तरह से मान्य करेंगे.

BJP ने किए हैं कई घोटाले 
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा के शासन में भाई-भतीजावाद और भयमुक्त भ्रष्टाचार की स्थिति पैदा हुई है. चाहे युवा हों, व्यापारी हों, किसान हों या दलित हों, हर वर्ग पर अत्याचार हुआ है. भाजपा सरकार ने लोगों की जिंदगी को दुरूह बना दिया है. परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन, या किसान की खेती से संबंधित पोर्टल्स में घोटाले ही घोटाले हुए हैं. आम आदमी को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े हैं और भारी रिश्वत देने के बाद भी समस्याएं हल नहीं हुईं.

ये भी पढ़ें- गांव पिचौपा खुर्द में रिश्तों का कत्ल, भतीजे ने चाचा की ली जान

विनेश फोगाट कर रही अपने रिटायरमेंट पर पुनर्विचार
विनेश फोगाट के बारे में बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि विनेश को किसी सम्मान की जरूरत नहीं है. उन्हें हरियाणा और देश की मोहब्बत और समर्थन चाहिए. उन्होंने संकेत दिया है कि वे अपने रिटायरमेंट के फैसले पर पुनर्विचार कर रही हैं. सुरजेवाला ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से विनेश और उनके परिवार से बात करेंगे, क्योंकि भाजपा द्वारा प्रायोजित गुंडों ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया है, जिससे वे हताश और निराश हैं, लेकिन जिस लड़की के साथ पूरे देश की दुआ और प्यार हो, वह कभी हार नहीं सकती. सुरजेवाला ने विनेश से अपील की कि वे फिर से उठें और कुश्ती के मैट पर अपनी ताकत साबित करें और देश का तिरंगा ऊंचा करें.

Input- VIPIN SHARMA

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।