Haryana Crime: मौत का खूनी खेल आया सामने, पुरानी रंजिश के चलते गोलीकांड को ऐसे दिया अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1837407

Haryana Crime: मौत का खूनी खेल आया सामने, पुरानी रंजिश के चलते गोलीकांड को ऐसे दिया अंजाम

Haryana Crime: हरियाणा के गोहाना क्षेत्र में एक शख्स को गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक देवेंद्र और इसके मामा पर इसराना में मर्डर का केस चल रहा था. देवेंद्र को इस केस में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिली हुई है. माना जा रहा है कि इसी रंजिश में देवेंद्र की हत्या हुई है.

Haryana Crime: मौत का खूनी खेल आया सामने, पुरानी रंजिश के चलते गोलीकांड को ऐसे दिया अंजाम

Haryana Crime: सोनीपत के गांव महमूदपुर में देर शाम को गोली मारकर देवेंद्र की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं अन्य दूसरे को भी एक गोली मारी गई हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में सदर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है और मौके पर कार्रवाई की जा रही है. गोली मारने का आरोप अमित और उसके पिता पर लगाया गया है. दोनों फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, गोहाना क्षेत्र के गांव छतेहरा का देंवेंद्र मंगलवार शाम को 5 बजे तक घर पर ही था. इसी बीच उसे किसी का फोन आया और वह घर से चला गया. करीब एक घंटे बाद परिजनों को सूचना मिली कि उसकी महमूदपुर गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. देवेंद्र का शव महमूदपुर गांव में अमित चहल के कार्यालय के बाहर औंधे मुंह पड़ा मिला है. कार्यालय के बरामदे में भी खून के निशान मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः Badari Rape Case: पुलिस के हाथ लगा आरोपी के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत, 5 नामों के बाद सामने आया हैवान ''मामा'' का नाम

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि देवेंद्र को वारदात का आभास हो गया था. उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे भागते हुए ही गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक देवेंद्र और इसके मामा पर इसराना में मर्डर का केस चल रहा था. देवेंद्र को इस केस में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिली हुई है. माना जा रहा है कि इसी रंजिश में देवेंद्र की हत्या हुई है.

हालांकि पुलिस अभी मौके पर छानबीन कर रही है. परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही पूरी घटना सामने आएगी. इसराना में करीब 9 साल पहले मर्डर की सनसनीखेज वारदात में ये शामिल रहा था. देवेंद्र की हत्या गोली मार कर की गई है. गोली उसकी छाती में लगी है. माना जा रहा है कि पूरे प्लान के साथ ही उसे वारदात स्थल पर बुलाया गया था. भागने लगा तो गोली मार दी. देवेंद्र खेती बाड़ी का काम करता था.

ये भी पढ़ेंः Palwal Rape: 12वीं की छात्रा का अपहरण कर OYO में किया दुष्कर्म, वारदात के बाद छोड़ा स्कूल के गेट पर

तो वहीं, दूसरे शख्स को भी गोली लगी है, उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर थाना एसएचओ वजीर सिंह रेढू ने बताया कि दो शख्स को गोली मारी गयी है. देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट है. गोली मारने का आरोप अमित और उसके पिता पर लगाया गया है. दोनों फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है.

(इनपुटः सुनिल कुमार)