Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. वह पूरी मेहनत के साथ जनता के बीच रहेंगी. वहीं ससुराल या मायके से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा अभी कुछ कंफर्म नहीं है.
Trending Photos
Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों के जुड़ने और टूटने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि जब कोई हमारे साथ नहीं था, तब कांग्रेस ने हमारा साथ दिया.
नहीं मानेंगे हार
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, "हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हमारा केस (बृभूषण शरण सिंह केस) अभी भी कोर्ट में चल रहा है. हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे. हमने खेल के मैदान पर न तो हार मानी है और न ही अब मानेंगे. हम लोगों के बीच रहेंगे. हम मेहनत करेंगे और लोगों के बीच जाएंगे. मैं कहना चाहती हूं कि मैं हमेशा पार्टी के साथ खड़ी रहूंगी."
ससुराल या मायका से लड़ेंगी चुनाव?
इस बीच जब विनेश फोगाट से उनके ससुराल या मायके से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि एक मेरी कर्मभूमि है और दूसरी मेरी जन्मभूमि है. ऐसे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: 4 सितंबर की शाम हुआ कुछ ऐसा, रोते हुए पूर्व विधायक बोले- नहीं दिखा पा रहा मुंह
किसी एक सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
आपको बता दें कि विनेश फोगाट का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव में है. बख्ता खेड़ा जुलाना विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है. यह जाट बहुल सीट है. वहीं, विनेश का मायका बलाली गांव चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दोनों में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!