Trending Photos
Karnal: करनाल में फिर , बदमाशों और पुलिस की बीच हुई मुठभेड़ देखने को मिली. तीन बदमाशों ने कुरुक्षेत्र पुलिस की CIA 2 शाखा पर किया हमला, जिससे पुलिस की गाड़ी पर गोली लग गई. जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश हुए घायल, दो को लगी गोली, एक को बाइक से गिरने से चोट लगी. तीनों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में करवाया भर्ती गया.
बदमाशों पर फिरौती मांगने के मामले दर्ज
करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ घरौंडा के कैमला और गढ़ी मुल्तान के पास हुई है. दरअसल तीन बदमाश जिन पर फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं जिसमें हिसार निवासी संदीप, दूसरा व्यक्ति का भी नाम संदीप, जो कि फरीदाबाद से और भिवानी निवासी ऋतिक है. तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, कुरुक्षेत्र पुलिस की CIA 2 शाखा को इस बात की सूचना थी , जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए टीम पीछे लगती है. करनाल के घरौंडा के कैमला और गढ़ी मुल्तान के पास उन्हें घेर लिया जाता है.
तीनों बदमाश अस्पताल में भर्ती
उन्हें रोककर पुलिस के हवाले होने के लिए बोला जाता है पर वो बदमाशी दिखाते हैं और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर देते हैं. दो बुलेट भी पुलिस की गाड़ी पर लगे, जिसके बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई और दो बदमाश संदीप और संदीप को पैर में गोली लगी है. जबकि ऋतिक को बाइक से गिरने से चोट आई है. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों का इलाज कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में चल रहा है और वहां पुलिस तैनात है. इन आरोपियों पर फिरौती मांगने के मामले पहले भी दर्ज हैं, देखना ये होगा कि पुलिस इनसे पूछताछ में क्या कुछ निकलवाती है और कौन कौन से वारदातें सुलझती हैं.