Haryana News: राज्यसभा चुनाव में JJP को समर्थन देने के लिए हुड्डा ने रख दी ये शर्त, बोले- अगर देंगे साथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2327201

Haryana News: राज्यसभा चुनाव में JJP को समर्थन देने के लिए हुड्डा ने रख दी ये शर्त, बोले- अगर देंगे साथ

Haryana Hindi news: भूपेंद्र हुड्डा ने जजपा से कहा कि जजपा चाहे नवीन जयहिंद या फिर जजपा अपना प्रत्याशी उतारे, कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक उनको वोट देने के लिए तैयार हैं. साथ ही बोले कि सीएम सैनी अपने भविष्य की चिंता करें, खुद कमजोर हैं तो दूसरों को क्यों कमजोर बताते हैं.

Haryana News: राज्यसभा चुनाव में JJP को समर्थन देने के लिए हुड्डा ने रख दी ये शर्त, बोले- अगर देंगे साथ

Haryana News: हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जजपा पर कंडिशन लगाई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जजपा अपने सभी 10 विधायकों की गारंटी ले तो जजपा नेता का राज्यसभा सांसद को कांग्रेस समर्थन देगी. वहीं कहा कि जजपा चाहे नवीन जयहिंद या फिर जजपा अपना प्रत्याशी उतारे, कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक उनको वोट देने के लिए तैयार हैं. 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दादरी की नई अनाजमंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की और सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत की.  हुड्डा ने नवीन जयहिंद को जजपा का प्रत्याशी बनाने पर समर्थन की बात भी कही. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी द्वारा करनाल में दिए बयान कि रोहतक में कांग्रेस कमजोर है. कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम सैनी अपने भविष्य की चिंता करें, खुद कमजोर हैं तो दूसरों को क्यों कमजोर बताते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी ताकत दिखाएगी और जनता के सहयोग से सरकार बनाएंगे. हरियाणा में ऐसे हालात हैं कि विधानसभा चुनाव में जनता वोट की चोट पर भाजपा को जवाब देगी. वहीं हुड्डा ने पिंजौर में रोडवेज बस हादसे पर चिंता जताई. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि पूरी जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi: पानी से छींटे पड़ने पर टैंकर पर पथराव, जाजान बचाकर भागने पर एक पर चढ़ा वाहन

भूपेंद्र हुड्डा ने सम्मेलन में संबोधन के दौरान कहा कि हरियाणा में बेराजगारी, अपराध बढ़ने की टीस है. कांग्रेस की सरकार बनने पर टीस को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों में सबसे पहला गोल्ड दादरी के लीला पहलवान लाए थे. चरखी दादरी खेलों की धरती है और यहां से आए खिलाड़ियों के साथ अन्याय देखा नहीं जाता. कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले पदक लाओ, नौकरी पाओ योजना फिर शुरू करेंगे.

हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनते हुए बुजुर्गों की पेशन 6 हजार, गैस सिलेंडर 500 रुपए, हरियाण में 2 लाख पक्की नौकरी, एमएसपी की स्थाई गारंटी देंगे. गरीबों को प्लाट मिलेंगे व पोर्टल बंद करने का ऐलान किया. उन्होंने जनता से समर्थन मांगा और कहा कि विधायक बना दोगे तो कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार बनेगी. 

Input: Pushpender Kumar

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news