आप नेता अशोक तंवर बोले शहीदों को मनोहर सरकार नहीं दे रही मान-सम्मान
आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने पलवल के पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार में शहीदों को वैसा मान-सम्मान नहीं दिया जाता.
रुस्तम जाखड़/पलवल: पलवल के पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस में आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में शहीदों को वैसा मान-सम्मान नहीं दिया जाता, जैसा कि दिल्ली सरकार शहीद परिवारों को मान सम्मान देती है.
ये भी पढ़ें: Kuldeep Bishnoi ने सोनाली फोगाट से की मुलाकात, आदमपुर उपचुनाव को लेकर क्या हैं इसके मायने?
आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज शहीद मनोज भाटी के परिजनों से मिलने के बाद पलवल में प्रदेश सरकार के खिलाफ बोले. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए था, वो प्रदेश सरकार ने नहीं दिया. सरकार और उनके प्रतिनिधि शहीद परिवार के दर्द को बांटने में नाकाम रहे. शहीदों के लिए सरकार की एक जैसी नीति नहीं है नीति सबके लिए एक जैसी होनी चाहिए. पहले जो शहीद हुए उनको गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप जैसी अन्य सुविधाएं मिली, लेकिन इस परिवार को मदद की बहुत जरूरत थी. इसके बाद भी इनको कोई लाभ सरकार द्वारा नहीं दिया गया. सरकार को संवेदनशीलता के साथ इस मामले को लेना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार हर शहीद परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देती है. हरियाणा सरकार को भी इससे ज्यादा मदद देनी चाहिए थी. केंद्र सरकार आतंकवाद को खत्म करने में भी नाकाम रही है. वहीं उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नया भारत नंबर वन विजन की तारीफ करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देश के नंबर वन और ताकतवर बना सकती है. केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों का 10.5 लाख करोड़ रुपये का लोन माफ कर देश का खजाना ही खाली कर दिया. इस पैसे से देश का विकास होता. इस पैसे को उद्योग धंधों, देश की इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, रोजगार के अवसर पैदा करने पर खर्च किया जा सकता था.
वहीं अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो 2022 में बहुत कुछ करने का वादा किया सरकार ऐसा कुछ भी नहीं कर पाई. हर घर तक, बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा का पहुंचना बहुत जरूरी है. इससे देश का विकास होगा, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा करने में नाकाम रही है. भारत को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जाए, इसके लिए भाजपा नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी कार्य कर रही है.
हरियाणा में सभी चुनावों को पार्टी अकेले लड़ेगी क्योंकि बेईमान लोग सरकार में हैं और बेईमान लोग ही विपक्ष में बैठे हैं. आदमपुर का उपचुनाव आप का सारी पार्टियों के साथ होगा वो सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और आप से मुकाबला होगा. आप ही इन्हें हराने का काम करेगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी का तो देश और प्रदेश में बुरा हाल हो चुका है. केजरीवाल को केंद्रीय नेतृत्व में विपक्ष के चेहरा के तौर पर देखा जा रहा है और पंजाब में एकतरफा सरकार बनाकर अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वो पीएम बनने के काबिल हैं. वहीं उन्होंने दिल्ली के रोहिंग्या मुसलमानों की बनावट पर कहा कि जो कानूनी तरीके के सही हो वो उनके साथ होना चाहिए. वैसे इन लोगों को भारतीय सीमा में क्यों घुसने दिया और दिल्ली तक ये लोग कैसे पहुंचे ये भी चिंता और सोचने का विषय है.