Panchkula News: हरियाणावासियों को मिली Happy योजना! पंचकूला को जल्द मिलेगी मेट्रो की बड़ी सौगात, तीर्थ यात्रा का भी खर्च उठाएगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2145168

Panchkula News: हरियाणावासियों को मिली Happy योजना! पंचकूला को जल्द मिलेगी मेट्रो की बड़ी सौगात, तीर्थ यात्रा का भी खर्च उठाएगी सरकार

Panchkula News: आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला समेत हरियाणावासियों को कई बड़ी सौगात दी है. इसी के साथ पंचकूला के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलेगी और तीर्थ यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार. 

Panchkula News: हरियाणावासियों को मिली Happy योजना! पंचकूला को जल्द मिलेगी मेट्रो की बड़ी सौगात, तीर्थ यात्रा का भी खर्च उठाएगी सरकार

Panchkula News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज एक साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा की प्रगति का विशेष दिन है. आज 679 परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास होने जा रहा है, जिनकी लागत 4223 करोड़ रुपये है. इसी के साथ मनोहर लाल ने प्रदेश की महिलाओं को शिवरात्रि और महिला दिवस की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी देश और प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत मायने रखता है. हमने बहुत सी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. पिछली सरकारों ने जिनका शिलान्यास किया उनका उद्घाटन भी हमने किया है. आज हम जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं उनका उद्घाटन भी हमें ही करना है. कई अन्य योजनाओं को भी चुनाव के बाद उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा और ऐसा ही बड़ा कार्यक्रम का आयोजन इस साल के मई और जून में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश की विकास दर बढ़ रही है देश की विकास दर 6.7 प्रतिशत है और हरियाणा की विकास दर देश से भी ज्यादा 8 प्रतिशत है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले लोग हरियाणा में पहले पहुंचते हैं. ‌ दिल्ली में बाद में पहुंचते हैं. हिसार में एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिससे आसपास जिलों में भी तरक्की बढ़ेगी. हरियाणा में हमने जो योजनाएं चलाईं है. दूसरे प्रदेश भी अपने यहां उन्हें चलाना चाह रहे हैं. हमने बजट पेश किया, नीति आयोग, आरबीआई आर्थिक आंकड़ों में हम अव्वल हैं.

सरकार उठाएगी तीर्थ यात्रा का खर्च

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों का यह खर्चा हरियाणा सरकार उठाएगी. योजना के अंतर्गत 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले सीनियर सिटीजन को सरकार यह लाभ देने जा रही है. हरियाणा सरकार का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिले. इसी के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या दर्शन के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो से 8 मार्च को सुबह 11 बजे हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की वोल्वो (मर्सिडीज बेंज) एसी बस 52 यात्रियों को अयोध्या दर्शन कराएगी.

ये भी पढ़ेंः Haryana News: Happy योजना! आज 11 बजे प्रदेशवासियों 4200 करोड़ योजना की सौगात देगें CM मनोहर लाल

पंजाब के आर्थिक हालात खराब है।

मनोहर लाल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि किसान आंदोलन भी चला, बहुत लोग मिलने भी आए हमने कहा कि किसानों के लिए हरियाणा जितना कर रहा है पंजाब सिर्फ उतना ही कर दे तो कुछ और करने की जरुरत नहीं है. नीति आयोग के अनुसार हरियाणा में 14 लाख परिवार गरीबी रेखा के बाहर है. हमारा प्रदेश बहुत जल्द विकसित प्रदेश बनेगा. 5900 गांवों में 24 घंटे बिजली आती है. इसी के साथ पंचकूला के लोगों को जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात.

पंचकूला ने 10 साल में विकास के नए कीर्तिमान गढ़े

1. यहां दशकों से लोग जिन कार्यों की मांग कर रहे थे, वे इन 10 वर्षों में ही पूरे हुए हैं.

2. आज आदरणीय मुख्यमंत्री जिले के लिए नई परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं.

3. इन योजनाओं से विकास को नई गति मिलेगी.

पंचकूला के लिए आज जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना है. उनका विवरण इस प्रकार है

शिलान्यास:-

1. परिवहन भवन, बस स्टैंड परिसर, सेक्टर-5, पंचकूला 87 करोड़: 52 लाख

2. पिंजौर के करणपुर में लक्खी शाह बंजारा सामुदायिक केंद्र का निर्माण: करीब 3 करोड़ (298)

3. रायपुररानी के गांव रामपुर में सांझी डेयरी परियोजना के तहत 80 पशुओं की क्षमता वाला बाड़ा: 60 लाख

उद्घाटन:-

1. राज्य सूचना आयोग, हरियाणा भवन, प्लॉट नंबर आईपी-8, सेक्टर-3, पंचकूला: 36.49 करोड़

2. पंचकूला जिले से बरोटीवाला टाउन के लिए लिंक रोड की पुर्निर्माण: 2.70 करोड़

3. पिंजौर में जीएसएसएस में 15 अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण: 1.77 करोड़

4. पिंजौर ब्लॉक के नानकपुर में तालाब के लिए अमृत सरोवर योजना, (सोतवाला तालाब): 43.92 लाख

5. रायपुररानी के गांव बागवाली में अमृत सरोवर योजना के तहत: 38.07 लाख

6. मोरनी ब्लॉक के गांव भोज जब्याल में अमृत सरोवर योजना के तहत: 35.90 लाख

7. बरवाला के पक्का तालाब के लिए अमृत सरोवर योजना: 30.61 लाख

8. रायपुररानी के गांव फिरोजपुर के तालाब के लिए अमृत सरोवर योजना: 18.26 लाख

9. सेक्टर-20 के आशियाना में प्ले स्कूल: 7 लाख

10. इन योजनाओं में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग समान रूप से लाभान्वित हो रहे हैं.

(इनपुटः विजय राणा, दिव्या रानी)

Trending news