Jhajjar Accident: जानकारी मुताबिक बस जब ढराना गांव के मोड़ के पास पहुंची थी इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर से इसकी भिड़ंत हो गई. बस में 20 से 25 लोग सवार थे. टक्कर के बाद ये घायल हो गए. बस झज्जर डिपो की थी और यात्रियों को लेकर बिलासपुर से भिवानी जा रही थी.
Trending Photos
Haryana Jhajjar Accident: झज्जर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में ट्रक चालक की जान चली गई. हादसे के दौरान बस में करीब 25 सवारी मौजूद थे. उन्हें भी चोटें आई हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई में भेजा गया है. हरियाणा रोडवेज की झज्जर डिपो की बस बिलासपुर से भिवानी जा रही थी. मृतक ट्रक चालक को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है.
ढराना मोड पर हादसा
जानकारी मुताबिक बस जब ढराना गांव के मोड़ के पास पहुंची थी इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर से इसकी भिड़ंत हो गई. बस में 20 से 25 लोग सवार थे. टक्कर के बाद ये घायल हो गए. बस झज्जर डिपो की थी और यात्रियों को लेकर बिलासपुर से भिवानी जा रही थी. घायल यात्रियों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल बस सवार यात्रियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. लेकिन हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है.
चोट से गई जान
भीषण सड़क हादसे में कैंटर चालक की गंभीर चोटों के चलते जान चली गईं. बस में सवार चालक सहित 23 लोगों को चोट लगने की खबर है. इन सभी घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. यहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर हादसे कैंटर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे को लेकर बेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: सांसद बनते ही Kangana Ranaut पर फूटा CISF कर्मी का गुस्सा, एयरपोर्ट पर जड़ा थप्पड़
खतरे के बाहर हालत
बस सवार यात्रियों की हालत हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे में यूपी के ट्रक चालक राज बहादुर की जान चली गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी अनुसार झज्जर रोडवेज डिपो की एक बस गुरुवार को बिलासपुर से भिवानी के लिए चली थी. इस बस में करीब दो दर्जन सवारिया सफर कर रही थीं. बताया जाता है कि रोडवेज की यह बस जब बेरी के ढराना गांव के मोड़ के पास पहुंची तो इस दौरान इस रोडवेज बस की भिड़ंत सामने से आ रहे कैंटर से हो गई.
INPUT- Sumit Tharan