हरियाणा को मिली करोड़ों की सौगात. हरियाणा को 3449 करोड़ की सौगात दी गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर, रेवाड़ी-अटेली हाईवे समेत भिवानी बायपास का लोकापर्ण किया. इन सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ होने से प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.
Trending Photos
देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को आज तीन सड़क पर परियोजनाओं की सौगात दी हैं. नितिन गडकरी ने आज 3 राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकापर्ण किया है. इममें गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे, रेवाड़ी- अटेली हाईवे के अलावा भिवानी बाईपास शामिल है. इन तीनों सड़क परियोजनाओं पर 3449 करोड़ रुपये की लागत आई है. नितिन गडकरी ने गुरूग्राम ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकापर्ण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद चौधरी धरबीर सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी देगी छात्रों को 45 करोड़ की स्कॉलरशिप, वीसी ने की घोषणा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिन 3 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. उनमें से एक गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे है. यह लगभग 22 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का नेशनल हाइवे-248-ए है. इसके अलावा एनएच-11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी तक 4 लेन का हाईवे है. इसकी लंबाई लगभग 30.39 किलोमीटर है. इनके अलावा खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक लगभग 25 किलोमीटर लंबे 4 लेन के हाईवे का भी लोकार्पण किया. इन सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ होने से प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.
दिल्ली से गुरुग्राम 40 मिनट में जा सकेंगे
इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 1966 में भेदभाव के कारण से हरियाणा बना था, लेकिन आज आइकोनिक सिटी गुरुग्राम देश का एक ऐसा शहर हो गया है, जहां दुनियाभर से लोग और बड़ी कंपनियां आना चाहती है. सरकार को इसका लाभ मिलता है. मुख्यमंत्री में कहा कि गुरुग्राम से सोहना अब 15 मिनट में पहुंचा सकेंगे. जहां दिल्ली से गुरुग्राम का सफर पहले 2 घंटे में पूरा होता था. अब केवल 40 मिनट में पूरा कर सकते हैं.
सीएम ने कहा की नितिन गडकरी जहां भी जाते है. वहां सड़के लेकर जाते हैं. सीएम ने नितिन गडकरी के सामने यमुना के साथ-साथ हाईवे बनाने की मांग रखी. वहीं उन्होंने मांग की कि धौला कुआं से लेकर मानेसर तक पॉड टैक्सियों की जगह हैंगिंग इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएं, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी. गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर आने वाले समय में वाहनों का दबाव बढ़ेगा. इसलिए मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से कहा कि यहां 2 लेयर या 3 लेयर सड़क की योजना बनाई जाए. ताकि आने वाले समय मे होने वाले दिक्कतों से निपटा जा सके.
डीजल बसें बंद करके इलेक्ट्रिक बसें चलाओ
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 1 हजार 15 किलोमीटर में ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे हम बना रहे हैं. ये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे गुरुग्राम से शुरू होगा. मेरा सपना है कि मरीन ड्राइव से दिल्ली तक 12.5 घंटे में पहुंच सकें. हम उस सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि 5 साल में पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों को खत्म कर देंगे. भारत सरकार 50 हजार इलेक्ट्रिक बसे लेने के लिए योजना बना रही हैं. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप भी 3 साल में हरियाणा में डीजल बस बंद करके इलेक्ट्रिक बसें चलाओ, उसमें बहुत फायदा होगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक बस, स्कूटर यहां तक की सब इलेक्ट्रिक में तब्दील कर देंगे. अब किसान को अन्नदाता बनाने की बजाए ऊर्जा के लिए तैयार करें. इथेनॉल पर चलने वाले वाहन कुछ ही दिनों में मार्किट में आने वाले हैं. इससे पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल बंद हो जाएगा. इलेक्ट्रिक इथेनॉल, मैथिमोल, BIO CNG इन सबके इस्तेमाल के बाद पेट्रिल-डीजल बंद हो जाएगा. नितिन गडकरी ने कहा कि पराली को जलाओ मत इंडियन ऑयल ने इसके लिए प्लांट लगाया है.
WATCH LIVE TV