Haryana News: महेंद्रगढ़ बस हादसा स्थल से थोड़ी दूर पर ही खराब सड़क फिर भी अधिकारियों की नजर अछूता
Haryana News: महेंद्रगढ़ रेवाड़ी रोड पर इस हादसे से महज 400 मीटर की दूरी पर लगभग 100 मीटर की एरिया की सड़क काफी खराब है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की नजर से ये अबतक अछूता है.
Haryana News: कनीना के पास 11 अप्रैल को स्कूल बस की दुर्घटना में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेशभर में बच्चों की सुरक्षा के लिए बस सेफ्टी की तरफ पूरा प्रशासन ने अपना दम-खम लगाना शुरू कर दिया गया है, लेकिन जहां ये बस हादसा हुआ वो हादसा क्या बस में कमी की वजह से ही हो सकता है? क्या हादसा टूटी सड़कों और गहरे गड्ढो से नहीं हो सकता?
करीब 100 मीटर के एरिया में सड़क खराब
महेंद्रगढ़ रेवाड़ी रोड पर इस हादसे से महज 400 मीटर की दूरी पर लगभग 100 मीटर की एरिया की सड़क काफी खराब है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की नजर से ये अबतक अछूता है, जबकि जिस सड़क की हम बात कर रहे हैं यह स्टेट हाईवे 24 रेवाड़ी महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग है और इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. इस सड़क मार्ग पर गांव उन्हानी के पास नहर का एक पुलिया कई वर्षों से लीकेज है. जैसे-जैसे नहर में पानी आता है उस लीकेज से पानी बाहर निकल कर लगभग नहर के दोनों तरफ 100 मीटर के एरिया के सड़क को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: JNU में वेबसीरीज की शूटिंग को लेकर बवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन
एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे
यहां एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे बन गए हैं. पूरा जिला प्रशासन के अधिकारी हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारी 11 अप्रैल के बाद इसी सड़क से गुज रहे हैं, लेकिन किसी ने आज तक जहमत नहीं उठाई कि इनकी भी मरम्मत कराई जाए. यहां इन गड्ढों की हालत को देखकर और अधिकारियों की मूकदर्शिता और अनदेखी को साफ देखी जा सकती है. खराब सड़क की वजह से हमेशा ये डर बना रहता है कि यहां पर कभी कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है.
INPUT- Karamveer Singh