चंडीगढ़: रोहतक के महम विधानसभा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू लगातार लोगों की समस्याओं के लिए काम करते नजर आते हैं, अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं के निराकरण की बात रखी थी. अब रक्षाबंधन के अवसर पर महम की बहनों को फ्री बस की सुविधा देने के अपने वादे को पूरा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Birthday Arvind Kejriwal: ऐसे आम आदमी की कहानी जिसका दिल्ली मॉडल देश की राजनीतिक दिशा बदल सकता है


विधायक बलराज कुंडू ने रक्षाबंधन पर बहनों को कॉलेज जाने के लिए 5 नई फ्री बस चलाने का वादा किया था , जिसे पूरा करते हुए आज 5 महम की बेटियों को 5 नई बसों की सौगात दी. इसके पहले भी बलराज कुंडू के द्वारा 12 फ्री बसें चलााई जा रही थीं. अब 5 बसें और शुरू होने से इनकी संख्या बढ़कर 17 हो गई है. विधायक बलराज कुंडू ने बहलबा, मदीना, निडाना और फिर बहु अकबरपुर गांव पहुंचकर कॉलेज जाने वाली बेटियों के हाथों से नारियल तुड़वाकर और गांव के बुजुर्गों के हाथों हरी झंडी दिखाकर इन सभी बसों को रवाना किया.


लापता लड़की की तलाश में पुलिस ने लगाए मंदिरों के चक्कर, 'Free Fire' गेम से ढाई घंटे में सुलझी गुत्थी


 


महम की बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए जन सेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू कई सालों से लगातार प्रयासरत हैं. गांव से उच्च शिक्षा के लिये शहर जाने वाली बेटियों के लिये मुफ्त बस सर्विस उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनमें सवार होकर ये लड़कियां आसानी से गांव से शहर का सफर तय करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. इस क्रम में अभी तक महम क्षेत्र में 17 फ्री बसें चलाई जा रही है. उच्च शिक्षा पाकर अपने पैरों पर खड़े होने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए ये पहल काफी मददगार साबित होगी.