Haryana News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में आई पूर्व शिक्षा मंत्री, सरकार पर लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1915171

Haryana News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में आई पूर्व शिक्षा मंत्री, सरकार पर लगाया ये आरोप

Haryana News:  पूर्व शिक्षा मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को बड़े ध्यान से सुना और उसे विधानसभा में एक बार फिर जोर-शोर से उठाने का आश्वासन दिया.

Haryana News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में आई पूर्व शिक्षा मंत्री, सरकार पर लगाया ये आरोप

Haryana News: धनखड़ आवास से निराश होकर वापस लौटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन झज्जर की विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को उनके आवास पर जाकर सौंपा. पूर्व शिक्षा मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को बड़े ध्यान से सुना और उसे विधानसभा में एक बार फिर जोर-शोर से उठाने का आश्वासन दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के मुखिया पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को पहले भी उठाया है. 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
उन्होंने सरकार से अपील की कि जो वादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं या फिर अन्य कर्मचारियों से सरकार ने किया था उसे जल्द से जल्द पूरा करें. लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स सहित अन्य विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनसुना ही किया है. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हाय लगने की बात भी अपने बयान में कही. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर समय लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आवास पर जा रही थीं और वहां उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया.

ये भी पढ़ें: Pollution in NCR: सर्दी के साथ प्रदूषण ने भी दी दस्तक, इन लोगों को हो रही परेशान

कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
सरकार के इशारे पर पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की की. इस दौरान कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए और चपलें टूट गईं जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशैली से भाजपा का बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 11वीं की छात्रा के साथ स्कूल में छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई

INPUT- Sumit Taran

Trending news