Haryana News: अजय चौटाला बोले, दुष्यंत चौटाला को सीएम प्रदेश की जनता बनाएगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2094192

Haryana News: अजय चौटाला बोले, दुष्यंत चौटाला को सीएम प्रदेश की जनता बनाएगी

Haryana News: अजय चौटाला ने दादरी के गांव बरसाना, नरसिंहवास, रासीवास सहित कई गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया और लोगों से पार्टी को मजबूत बनाने व आगामी चुनावों में समर्थन का आह्वान किया.

Haryana News: अजय चौटाला बोले, दुष्यंत चौटाला को सीएम प्रदेश की जनता बनाएगी

Haryana News: जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद डा. अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के साथ धर्म का गठबंधन निभा रहे हैं और इसी धर्म गठबंधन के बूते आगामी चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे. जजपा अपने मिशन 2024 को लेकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है और जनता का समर्थन भी रहा है. उन्होंने कहा, आगामी दिनों में पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने के लिए पार्टी के नेता पूरे हरियाणा में जनसभाएं भी करेंगे.

ग्रामीण सभाओं को किया संबोधित
अजय चौटाला ने दादरी के गांव बरसाना, नरसिंहवास, रासीवास सहित कई गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया और लोगों से पार्टी को मजबूत बनाने व आगामी चुनावों में समर्थन का आह्वान किया. इस दौरान जहां अजय चौटाला को दुष्यंत के हरियाणा का सीएम बनाने की टीस सामने आई. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो कल ही दुष्यंत को सीएम बना दूं. दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम प्रदेश की जनता बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Post Office New Scheme: करानी है बच्चों की शादी या ऊंची पढ़ाई तो टेंशन क्यों लेते हो भाई? इस स्कीम में करें निवेश होगी 'बंपर कमाई'

जूतियों में बंटती है खीर
फिलहाल पार्टी को मजबूत करने के लिए फील्ड में उतरे हुए हैं. अजय चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसका 10 साल से संगठन नहीं बना वह आगे कैसे बढ़ पाएगी. उन्होंने कहा कि काग्रेंस की जूतियों में खीर बंटती है और एक मंच पर आते हैं तो धमाल-चौकड़ी करते हैं. वहीं उन्होंने एसआरके ग्रुप को लेकर कहा कि समाजसेवियों का चोला पहनकर लोगों में जाने वालों के दिन लद चुके हैं. कांग्रेस एक नहीं बल्कि 100 गुटों में बंटी हुई है. इस दौरान अजय चौटाला ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कांग्रस पर जमकर हमला बोला.

INPUT- Pushpendra Kumar