Haryana News: विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों संग ली जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
Haryana News: ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करना है ताकि समाज में गरीब व जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम अच्छा काम कर रही है और निश्चित तौर पर ही इसके और अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विश्रामगृह में 13 मई को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में जनता दरबार में प्राप्त हुई 120 शिकायतों की विभागवार समीक्षा की.
आमजन की सुविधा का रखना है ध्यान
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करना है ताकि समाज में गरीब व जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम अच्छा काम कर रही है और निश्चित तौर पर ही इसके और अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आयोजित करने का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम लोगों के घर द्वार तक पहुंचे और उनके बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए तत्परता से उनका समाधान करें. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा इस दिशा में सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं और समाज में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की विभाग के अनुसार समीक्षा की. उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से प्राप्त शिकायत पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इनका समाधान करने का प्रयास करें. इस दौरान इस बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
INPUT- Divya Rani